Advertisement

FIFA World Cup: अर्जेंटीना की जीत पर लगाया दांव, फिर भी 8 करोड़ गंवा बैठा

रैपर ड्रेक (Drake) ने 90 मिनट में अर्जेंटीना की जीत का दावा किया था और इसके लिए उन्होंने 10 लाख डॉलर (8 करोड़ 27 लाख रुपये) का दांव (सट्टा) लगाया था. लेकिन फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच मुकाबला इतना दिलचस्प हुआ कि जीत-हार का फैसला पेनल्टी शूटआउट से निकला.

कनाडाई रैपर ड्रेक (Pic- Insta) कनाडाई रैपर ड्रेक (Pic- Insta)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को शिकस्त दी. नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला जिसमें अर्जेंटीना ने 4-3 से जीत दर्ज की. लेकिन इस जीत से कनाडाई रैपर ड्रेक (Drake) 8 करोड़ रुपये से अधिक गंवा बैठे. 

दरअसल, ड्रेक ने 90 मिनट में अर्जेंटीना की जीत का दावा किया था और इसके लिए उन्होंने 10 लाख डॉलर (8 करोड़ 27 लाख रुपये) का दांव (सट्टा) लगाया था. लेकिन फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच मुकाबला इतना दिलचस्प हुआ कि जीत-हार का फैसला पेनल्टी शूटआउट से निकला. 

Advertisement

इस तरह ड्रेक की 90 मिनट में अर्जेंटीना के जीतने वाली बात गलत साबित हुई और वो दांव हार गए. इसके कारण उन्हें 8 करोड़ रुपये गंवाने पड़े. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर बताया कि अगर वह दांव जीत जाते तो उन्हें 2.75 मिलियन डॉलर (22 करोड़ रुपये अधिक) मिलते. हालांकि, बाद में ड्रेक ने यह पोस्ट हटा ली. 

(Photo- Instagram/@champagnepapi)

बता दें कि रैपर ड्रेक अर्जेंटीना को ही सपोर्ट कर रहे थे. एक वीडियो में उन्हें कहते देखा गया- 'मैं अर्जेंटीना लूंगा और वो फ्रांस लेगा. इसके अलावा अर्जेंटीना के समर्थन में उनकी कई तस्वीरें भी सामने आई थीं. ड्रेक अर्जेंटीना की जीत को लेकर आश्वस्त थे. हालांकि, अर्जेंटीना जीती जरूर लेकिन ड्रेक के अनुसार 90 मिनट में नहीं बल्कि पेनल्टी शूटआउट में. 

अर्जेंटीना के सपोर्ट में ड्रेक (फोटो- टिकटॉक)

डेली मेल के मुताबिक, ड्रेक ने इस साल कई खेल आयोजनों पर सट्टा लगाया है. लेकिन अधिकांश में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वह पिछले महीने पूर्व UFC चैंपियन इज़राइल अदेसानिया पर 16 करोड़ रुपये का सट्टा लगाकर हार गए थे. एक अन्य फुटबॉल टूर्नामेंट में भी उन्होंने जिस टीम पर दांव लगाया था वो हार गई थी. ड्रेक ने इस साल स्पेनिश ग्रांड प्रिक्स में भी 1 करोड़ 90 लाख रुपये हारे थे. 

Advertisement

ऐसा रहा फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल 

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में पहला हाफ अर्जेंटीना के पक्ष में रहा. इस दौरान अर्जेंटीना ने 2 गोल दागे. दूसरे हाफ में बैकफुट पर दिख रहे फ्रांस ने वापसी की और दनादन दो गोल दागकर स्कोर बराबर कर लिया. 90 मिनट और एक्स्ट्रा के 7 मिनट खत्म हुए तो स्कोर 2-2 की बराबरी पर छूटा. 

ऐसे में 15-15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया. लेकिन एक्स्ट्रा टाइम में भी 3-3 पर मैच बराबरी पर रहा. फिर पेनल्टी शूटआउट में मैच गया. पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement