Advertisement

Pele dies at 82: जिस मैदान पर खेला सबसे यादगार मैच... वहीं होगा पेले का अंतिम संस्कार

एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो यानी पेले का लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. पेले के क्लब सांतोस ने एक बयान में कहा कि लोग विला बेलमिरो स्टेडियम पर उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.

Pele's funeral and burial to be held at home of club team Santos (Reuters) Pele's funeral and burial to be held at home of club team Santos (Reuters)
aajtak.in
  • साओ पाउलो,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

Pele dies at 82: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने जिस मैदान पर अपने करियर के कुछ सबसे यादगार मैच खेले थे, वहीं मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पेले के क्लब सांतोस ने एक बयान में कहा कि लोग विला बेलमिरो स्टेडियम पर उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो यानी पेले का लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे.

Advertisement

सांतोस ने कहा कि तीन बार के विश्व कप चैम्पियन पेले की पार्थिव देह के साथ ताबूत सोमवार को सुबह अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल से निकलेगा और मैदान के बीचोंबीच उसे रखा जाएगा. लोगों के लिए दर्शन सुबह दस बजे से खुलेंगे और अगले दिन सुबह दस बजे तक जारी रहेंगे.

Brazil football legend Pele died due to cancer (File, Getty)

सांतोस की सड़कों से पेले का जनाजा निकलेगा और उनकी सौ वर्ष की मां सेलेस्टे के घर के सामने से गुजरेगा. ब्राजीली मीडिया रपटों के अनुसार पेले की मां बिस्तर से उठ नहीं सकती हैं. उन्हें सांतोस के कब्रिस्तान मेमोरियल नेक्रोपोल एक्यूमेनिका में दफनाया जाएगा. पेले का घर सांतोस में है जहां उन्होंने जीवन का अधिकांश समय गुजारा. उम्र के आखिरी पड़ाव पर वह गुआरूजा में बस गए थे.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement