Advertisement

Remembering Pele: पेले के 5 सबसे यादगार गोल... चुटकियों में कर जाते थे कमाल

ब्राजील के क्लब सांतोस के लिए पेले ने एक हजार से अधिक गोल दागे और ब्राजील के लिए 95 गोल किए. पेले के सभी गोलों के फुटेज तो नहीं हैं, लेकिन कुछ यादगार गोलों को कैमरे में कैद किया गया है...

Remembering Pele (Getty) Remembering Pele (Getty)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

Remembering Pele: पेले जब गोल करते थे तो लगता था कि यह कितना आसान है. डिफेंडरों को छकाते हुए ड्रिबल करके गेंद को विरोधी गोल तक ले जाना और दमदार शॉट से या प्रवाहपूर्ण फ्री किक पर या मजबूत हेडर से वह चुटकियों में गोल कर जाते थे. ब्राजील के क्लब सांतोस के लिए उन्होंने एक हजार से अधिक गोल दागे और ब्राजील के लिए 95 गोल किए.

Advertisement

पेले के सभी गोलों के फुटेज तो नहीं हैं, लेकिन कुछ यादगार गोलों को कैमरे में कैद किया गया है. उनके कुछ ऐसे ही यादगार गोल इस प्रकार है.

पहला गोल -

7 सितंबर 1956, सांतो एंड्रे, ब्राजील में

पेले की उम्र काफी कम थी और अभी-अभी ही सांतोस के लिए खेलना शुरू किया था. दूसरे हाफ में मैच में उतरते ही उन्होंने गोल किया और वह नुमाइशी मैच सांतोस ने 7-1 से जीता. विरोधी टीम के गोलकीपर जालुआर ने बाद में बिजनेस कार्ड बनाया तो उस पर लिखा, ‘पेले को गोल गंवाने वाला दुनिया का पहला गोलकीपर.’

सर्वश्रेष्ठ गोल -

2 अगस्त 1959, साओ पाउलो में

यह गोल उनका सर्वश्रेष्ठ माना जाता है जिसकी रिकॉर्डिंग तो नहीं है, लेकिन बाद में एक फिल्म के लिए इसे डिजिटिल तरीके से तैयार किया गया. खिलाड़ियों, प्रशंसकों, पत्रकारों के अनुभव के आधार पर इसकी रचना की गई.

Advertisement

पेले को सर्कल के भीतर गेंद मिली थी और उन्होंने तुरंत इसे आगे बढ़ाया. डिफेंडर ने उन्हें ललकारा तो उन्होंने पेनल्टी स्पॉट के पास दूसरे डिफेंडर के पास से गेंद फ्लिक करके निकाली. गेंद ने मैदान को छुआ नहीं था और तीसरे डिफेंडर के पास से फ्लिक करते हुए वह गोल के सामने पहुंच गए और गोल कर दिया.

विश्व कप में पहला गोल -

19 जून 1958

पेले का विश्व कप में पहला गोल खूबसूरती की मिसाल था. वेल्स के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के दूसरे हाफ में उन्होंने यह गोल किया. उनकी पीठ गोल की तरफ थी और 17 साल के पेले ने छाती से रोककर गेंद पर नियंत्रण बनाया. इसके बाद दाहिने पैर से किक लगाकर गोल किया.

विश्व कप फाइनल में पहला गोल -

29 जून 1958, सोलना, स्वीडन में

पेले ने अपने पहले विश्व कप में छह गोल किए. उन्होंने स्वीडन के खिलाफ फाइनल में 5-2 से मिली जीत में दो गोल दागे. पहले गोल से ब्राजील को 3-1 की बढ़त दिलाई और दूसरा आखिरी सीटी बजने से पहले हेडर पर किया.

विश्व कप में आखिरी गोल :

21 जून 1970, मेक्सिको सिटी में -

पेले ने विश्व कप में 12वां और आखिरी गोल इटली के खिलाफ किया. एक लाख से अधिक दर्शकों के सामने उन्होंने ब्राजील को 4- 1 से मिली जीत में पहला गोल दागा. रिवेलिनो के क्रॉस पर पेले हवा में उछले और हेडर से गेंद को गोल के भीतर डाला.

Advertisement

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement