Advertisement

Copa America 2024: अर्जेंटीना कोपा अमेरिका के फाइनल में, दिग्गज मेसी ने दागा 109वां गोल

गत चैम्पियन अर्जेंटीना ने कनाडा को 2-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंटके फाइनल में प्रवेश किया. मेसी ने 51वें मिनट में गोल दागा. दिग्गज मेसी ने अर्जेंटीना के लिए अपने पिछले 25 मैचों में 28 गोल किए हैं. वह कोपा अमेरिका में अब तक 14 गोल कर चुके हैं जो रिकॉर्ड से तीन गोल कम हैं.

Lionel Messi of Argentina battles for the ball. (Getty) Lionel Messi of Argentina battles for the ball. (Getty)
aajtak.in
  • ईस्ट रदरफोर्ड (न्यू जर्सी),
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

Copa America 2024: गत चैम्पियन अर्जेंटीना ने कनाडा को 2-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. लियोनेल मेसी के अपने करियर के 109वें अंतरराष्ट्रीय गोल और मौजूदा टूर्नामेंट के पहले गोल के दम पर अर्जेंटीना को यह सफलता मिली.

अर्जेंटीना ने यह जीत अपने स्वतंत्रता दिवस (9 जुलाई) पर हासिल की, जिससे उसका अजेय अभियान 10 मैच तक पहुंच गया है. अर्जेंटीना रविवार को होने वाले फाइनल में कोलंबिया का सामना करके रिकॉर्ड 16वां कोपा खिताब जीतने की कोशिश करेगा.

Advertisement

अर्जेंटीना की तरफ से जूलियन अल्वारेज ने 22वें मिनट में पहला गोल किया, जबकि मेसी ने 51वें मिनट में एन्जो फर्नांडीज के शॉट को गोल में भेज कर उसकी बढ़त दोगुनी की. मेसी के सामने तब गोलकीपर मैक्सिम क्रेप्यू थे, लेकिन इस स्टार फुटबॉलर के आगे उनकी एक नहीं चली.

मेसी ने अर्जेंटीना के लिए अपने पिछले 25 मैचों में 28 गोल किए हैं. वह कोपा अमेरिका में अब तक 14 गोल कर चुके हैं जो रिकॉर्ड से तीन गोल कम हैं.

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में मेसी से अधिक गोल पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम पर दर्ज हैं, जिन्होंने अब तक 130 गोल किए हैं. ईरान के अली देई के नाम 1993 से 2006 तक 108 या 109 गोल दर्ज हैं. इक्वाडोर के खिलाफ 2000 में किए गए उनके गोल को लेकर विवाद है क्योंकि इस मैच के अंतरराष्ट्रीय दर्जे को लेकर मतभेद हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement