Advertisement

Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो 1800 करोड़ लेकर भी सऊदी अरेबियन क्लब के लिए डेब्यू नहीं कर सकेंगे, क्यों हो रही देरी?

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब अल-नासर एफसी के साथ करार किया है. मगर रोनाल्डो के लिए बुरी खबर है कि वह अभी अपने नए क्लब के लिए डेब्यू नहीं कर सकेंगे. रोनाल्डो और क्लब के बीच हर साल 20 मिलियन यूरो (करीब 1800 करोड़ रुपये) की डील हुई है.

Cristiano Ronaldo (Twitter/@AlNassrFC_EN) Cristiano Ronaldo (Twitter/@AlNassrFC_EN)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

Cristiano Ronaldo signs Saudi Arabian club Al-Nassr: वर्ल्ड के दिग्गज फुटबॉलर्स में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए नया साल 2023 कई सारी खुशियां लेकर आया है. उन्होंने सऊदी अरब के क्लब अल-नासर एफसी (Al-Nassr FC) को जॉइन कर लिया है. रोनाल्डो और क्लब के बीच हर साल 20 मिलियन यूरो (करीब 1800 करोड़ रुपये) की डील हुई है.

रोनाल्डो ने इस क्लब के साथ साल 2025 तक के लिए करार किया है. इतनी भारी भरकर कीमत लेने के बावजूद रोनाल्डो इस क्लब के लिए अभी डेब्यू नहीं कर सकेंगे. इसके लिए रोनाल्डो को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. इसका मुख्य कारण रोनाल्डो पर लगा दो मैचों का प्रतिबंध है.

Advertisement

इस कारण रोनाल्डो पर लगा था प्रतिबंध

दरअसल, अल-नासर क्लब को अपना अगला मैच शुक्रवार (6 जनवरी) को खेलना है. रोनाल्डो इस मैच में नहीं खेल सकेंगे, क्योंकि उन पर दो मैचों का बैन लगा है. उन पर यह प्रतिबंध इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट एफए कप के तहत पिछले साल नवंबर में लगा था. बता दें कि पिछले साल ही अप्रैल में एक मैच के बाद रोनाल्डो ने एक फैन का मोबाइल फोन हाथ से गिराकर तोड़ दिया था. 

इसी मामले में रोनाल्डो पर कार्रवाई हुई और उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया. उस दौरान रोनाल्डो इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेल रहे थे. अब रोनाल्डो ने मैनचेस्टर से नाता तोड़कर सऊदी अरब के क्लब से करार किया है.

रोनाल्डो का डेब्यू मैच 22 जनवरी को होगा

रोनाल्डो पर लगा यह प्रतिबंध फीफा वर्ल्ड कप में लागू नहीं रहा था. फीफा के नियम के मुताबिक, यदि किसी प्लेयर पर मैचों या किसी अवधि का प्रतिबंध लगता है, जो उसके ट्रांसफर तक लागू नहीं हो पाता है. तो उस स्थिति में नए क्लब के साथ करार के बाद प्रतिबंध को लागू किया जाता है.

Advertisement

सऊदी अरब के क्लब अल-नासर एफसी को दो मैच 6 जनवरी और 14 जनवरी को खेलने हैं. इनमें रोनाल्डो को बाहर रखा जाएगा. इसके बाद तीसरा मैच 22 जनवरी को इत्तिफाक क्लब के साथ मैच होना है. इस मैच में रोनाल्डो खेल सकेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement