Advertisement

FIFA World Cup Brazil vs Croatia: पांच बार का चैम्पियन ब्राजील बाहर, पेनल्टी शूटआउट में हराकर क्रोएशिया सेमीफाइनल में पहुंचा

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार को ब्राजील और क्रोएशिया के बीच पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. कतर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को क्रोएशिया से कड़ी टक्कर मिली. मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Neymar (Twitter/Fifa) Neymar (Twitter/Fifa)
aajtak.in
  • दोहा,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

FIFA World Cup Brazil vs Croatia: कतर की मेजबानी में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार (9 दिसंबर) को क्वार्टर फाइनल का पहला मैच खेला गया. मैच में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील का मुकाबला क्रोएशिया से हुआ. मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement

अब सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया की टक्कर अर्जेंटीना से होगी. अर्जेंटीना ने भी अपने रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया है. यह सेमीफाइनल 13 दिसंबर को देर रात 12.30 बजे होगा. क्रोएशिया अब खिताब अपने नाम करने से सिर्फ दो जीत दूर है.

क्रोएशियाई टीम ने पिछली बार वर्ल्ड कप फाइनल खेला था, तब फ्रांस से हार मिली थी. वहीं, ब्राजील 2014 के बाद से अब तक सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा है. नेमार की टीम पिछली बार भी क्वार्टर फाइनल में ही हारकर बाहर हुई थी.

नेमार ने रचा इतिहास, लीजेंड पेले की बराबरी कर ली

ब्राजील और क्रोएशिया के बीच यह मैच काफी रोमांचक रहा, जो निर्धारित समय तक बगैर गोल के ही बराबरी पर रहा था. इसके बाद मैच में एक्ट्रा टाइम दिया गया. एक्स्ट्रा टाइम में नेमार ने धमाल किया.

Advertisement

नेमार ने 105+1वें मिनट में गोल दागकर ब्राजील को 1-0 से बढ़त दिलाई. ये गोल लुकास पिक्वेटा ने असिस्ट किया. इसी के साथ नेमार ने इतिहास भी रच दिया है. उनका यह 77वां इंटरनेशनल गोल रहा. इसी के साथ उन्होंने महान फुटबॉलर पेले की भी बराबरी कर ली है.

ब्रूनो ने गोल दागकर मैच फिर बराबर किया

ब्राजील की इस बढ़त पर क्रोएशियाई स्टार स्ट्राइकर ब्रूनो पेटकोविच ने पानी फेर दिया. ब्रूनो ने दूसरे एक्स्ट्रा टाइम में यानी 117वें मिनट में गोल दागकर एक बार फिर मैच 1-1 से बराबरी पर कर दिया. ब्रूनो के इस घातक गोल को मिस्लाव ओसेक ने असिस्ट किया. इस तरह एक्स्ट्रा टाइम में भी मैच 1-1 से बराबरी पर रहा, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में फैसला हुआ, जहां क्रोएशिया ने 4-2 से जीत दर्ज की.

मैच का पहला हाफ बगैर गोल के बराबरी पर रहा

यह मैच काफी रोमांचक रहा, जिसके पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं दाग सकी थीं. अनुभवी खिलाड़ियों से सजी क्रोएशियाई टीम ने स्टार प्लेयर्स वाली ब्राजील को पहले हाफ में एक भी गोल नहीं करने दिया. हांलाकि वह भी कोई गोल नहीं कर सके. पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच मुकाबला लगभग बराबर ही रहा था. ब्राजील के पास 51 प्रतिशत, तो क्रोएशिया के पास 49 प्रतिशत बॉल पजेशन रही.

Advertisement

यदि गोल के लिए प्रयास करने की बात करें, तो इसमें ब्राजील काफी आगे रही. उसने पहले हाफ में पांच बार गोल के लिए कोशिश की, जिसमें से तीन शॉट तो ऑन टारगेट ही थे. जबकि क्रोएशियाई टीम ने तीन बार गोल की कोशिश की, लेकिन तीनों टारगेट पर नहीं रहे. पहले हाफ में दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को येलो कार्ड मिला. ये प्लेयर क्रोएशिया के मार्सेलो ब्रोजोविच और ब्राजील के डानिलो रहे.

ब्राजील और क्रोएशिया की स्टार्टिंग-11

ब्राजील टीम: एलिसन (गोलकीपर), नेमार, रिचार्लिसन, एडर मिलिटाओ, थियागो सिल्वा, मार्क्विनहोस, डेनिलो, कासेमिरो, लुकास पिक्वेटा, विनिसियस जूनियर और राफिन्हा.

क्रोएशिया टीम: डोमिनिक लिवाकोविच (गोलकीपर), लुका मोड्रिच, बोर्ना सोसा, इवान पेरिसिच, देजन लॉरेन, माटेओ कोवासिच, आंद्रेज क्रामरिच, मार्सेलो ब्रोजोविच, मारियो पासालिच, जोस्को ग्वार्दिओल और जोसिप जुरानोविच.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement