Advertisement

Euro 2024: फाइनल में इंग्लैंड... स्टॉपेज टाइम में गोल करके नीदरलैंड्स को मात दी, ओली वाटकिंस का कमाल

एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्टॉपेज टाइम में ओली वाटकिंस के गोल के दम पर इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बनाई. इंग्लैंड ने आखिरी बार 1966 विश्व कप में खिताबी जीत दर्ज की थी, जिसके बाद से टीम कोई बड़ा खिताब नहीं जीत सकी है.

England's Ollie Watkins celebrates after his goal (Getty) England's Ollie Watkins celebrates after his goal (Getty)
aajtak.in
  • डॉर्टमंड,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 2-1 से हराकर यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका सामना स्पेन से होगा. एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्टॉपेज टाइम में ओली वाटकिंस के गोल के दम पर इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बनाई.

इंग्लैंड के कोच जेरेथ साउथगेट ने कप्तान हैरी केन की जगह वाटकिंस को मैदान पर बुलाने का साहसिक फैसला लिया और स्टॉपेज टाइम के पहले ही मिनट में उसने गोल करके इसे सही साबित कर दिया.

Advertisement

यूरो 2024 के नॉकआउट चरण में इंग्लैंड के लिए जूड बेलिंगघम ने स्टॉपेज टाइम में बराबरी का गोल किया था. इंग्लैंड ने स्लोवाकिया को अंतिम 16 के मुकाबले में हराया और स्विटजरलैंड को पेनल्टी शूट आउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

इंग्लैंड ने आखिरी बार 1966 विश्व कप में खिताबी जीत दर्ज की थी, जिसके बाद से टीम कोई बड़ा खिताब नहीं जीत सकी है. वाटकिंस इससे पहले इस बार यूरो चैम्पियनशिप में डेनमार्क के खिलाफ ग्रुप मैच में सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतरे थे. साउथगेट ने 80वें मिनट में जब उन्हें उतारने का फैसला किया तो सभी को हैरानी हुई. लेकिन यह उनका मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ.

इंग्लैंड पहली बार विदेश में फाइनल खेलेगा. उसने 1966 विश्व कप वेम्बले स्टेडियम पर जीता था और यूरो 2020 फाइनल भी वहीं खेला गया था जिसमें उसे इटली ने हराया था. नीदरलैंड के लिए 21 वर्ष के जावी सिमंस ने पहला गोल दागा. वहीं, केन ने बराबरी का गोल पेनल्टी पर किया .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement