
Cristiano Ronaldo Lionel Messi: वर्ल्ड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ पिछले कुछ महीनों से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पुर्तगाली प्लेयर रोनाल्डो के लिए फीफा वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं था. फिर रोनाल्डो ने इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़कर सऊदी अरब के क्लब अल नासेर (Al-Nassr) को जॉइन किया.
इसी के साथ रोनाल्डो ने सऊदी सुपर कप (Saudi Super Cup) में अल नासेर क्लब के लिए डेब्यू मैच खेला, जो बेहद निराशाजनक रहा. यह मुकाबला अल-इत्तिहाद (Al-Ittihad) टीम के खिलाफ था, जिसमें रोनाल्डो की टीम को 1-3 से हार झेलनी पड़ी.
रोनाल्डो के सामने मेसी-मेसी के नारे
पांच बार के बेलोन डी'ओर अवॉर्ड विजेता रोनाल्डो इस डेब्यू मैच में कोई गोल नहीं कर सके. इसके बाद फैन्स ने मैदान पर ही रोनाल्डो की जमकर खिंचाई शुरू कर दी. एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें मैच हारने के बाद रोनाल्डो और टीम के बाकी साथी मैदान से बाहर ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं.
इसी दौरान अल-इत्तिहाद टीम के फैन्स जोर-जोर से मेसी-मेसी नाम के नारे लगाने लगते हैं. इस दौरान रोनाल्डो थोड़े लंगड़ाकर चल रहे होते हैं. शायद उनके हल्की पैर में चोट लगी हो. इस दौरान रोनाल्डो फैन्स की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं. वह सिर नीचे करके निकल जाते हैं.
इसी महीने मेसी-रोनाल्डो के बीच मैच हुआ
बता दें कि लियोनेल मेसी ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनाया है. यह वर्ल्ड कप कतर में खेला गया था. मेसी फ्रांस के क्लब पीएसजी के लिए खेलते हैं. इसी महीने यानी 19 जनवरी को पीएसजी और रियाद इलेवन के बीच एक फ्रैंडली मैच खेला गया था. इसमें मेसी और रोनाल्डो आमने-सामने थे. यह मैच भी मेसी की टीम ने 5-4 से जीता था.