Advertisement

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने खत्म किया 36 साल का सूखा, जानें अबतक कौन-कौन बन चुका चैम्पियन

अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर अर्जेंटीना ने यह इतिहास रचा, उसका यह तीसरी वर्ल्ड कप खिताब है.

लियोनेल मेसी (फोटो: Getty) लियोनेल मेसी (फोटो: Getty)
aajtak.in
  • दोहा,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:05 AM IST

कतर में खेला गया फीफा वर्ल्ड कप 2022 अर्जेंटीना ने जीत लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पटकनी देकर इतिहास रच दिया. इसी के साथ लियोनेल मेसी ने वर्ल्ड चैम्पियन होकर वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेला.  

वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में फ्रांस और अर्जेंटीना का स्कोर 3-3 रहा था. ऐसे में पेनल्टी शूटआउट के जरिए मैच का नतीजा निकला और अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत हासिल की. 

Advertisement

अर्जेंटीना का यह तीसरा वर्ल्ड कप खिताब है, इससे पहले अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में वर्ल्ड कप जीता था. लियोनेल मेसी की कप्तानी में 36 साल का सूखा खत्म हुआ है और अर्जेंटीना चैम्पियन बना है. जबकि फ्रांस का लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब सिर्फ ख्वाब ही रह गया.

क्लिक करें: मेसी का सपना, एम्बाप्पे की हैट्रिक और पेनल्टी शूटआउट... फाइनल के रोमांच की पूरी कहानी 

जानें अभी तक कौन-कौन जीत चुका है फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी

देखा जाए तो फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 1930 में हुई थी. उस पहले सीजन में मेजबान उरुग्वे ने खिताब जीता था. तब से लेकर अबतक तक 22 मौकों पर इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है. इन 22 में से पांच बार ब्राजील ने विजय प्राप्त की है. वहीं जर्मनी और इटली ने चार-चार, अर्जेंटीना ने तीन, जबकि फ्रांस और उरुग्वे ने दो-दो मौकों पर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं इंग्लैंड और स्पेन के नाम एक-एक खिताब हैं. ब्राजील इकलौती टीम है जिसने सभी सीजन में भाग लिया है.

Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप के विजेताओं की लिस्ट:
1930- उरुग्वे
1934- इटली
1938- इटली
1950- उरुग्वे
1954- जर्मनी
1958- ब्राजील
1962- ब्राजील    
1966- इंग्लैंड    
1970- ब्राजील    
1974- जर्मनी
1978- अर्जेंटीना    
1982- इटली    
1986- अर्जेंटीना    
1990- जर्मनी    
1994- ब्राजील    
1998- फ्रांस
2002- ब्राजील    
2006- इटली    
2010- स्पेन    
2014- जर्मनी    
2018- फ्रांस
2022- अर्जेंटीना

मेसी की टीम ने लिया बदला

साल 2018 में रूस हुए विश्वकप में फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच प्री-क्वार्टर फाइनल में मुकाबला हुआ था. उस मैच में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हरा दिया था. फ्रांस ने जो चार गोल दागे थे उसमें से दो गोल किलियन एमबाप्पे ने किए थे. एमबाप्पे ने बाद में क्रोएशिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी एक गोल किया था. फाइनल में गोल दागने के साथ ही एमबाप्पे दूसरे सबसे कम उम्र के प्लेयर बन गए थे. अब मेसी की टीम ने फाइनल जीतकर उस हार का बदला चुकता कर लिया है.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement