Advertisement

FIFA World Cup 2022: वर्ल्ड कप फाइनल में एम्बाप्पे ने दी थी 'चक दे' स्पीच, फिर लगाई गोल की हैट्रिक, Video

अर्जेंटीना के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में किलियन एम्बाप्पे ने तीन गोल किए थे. इसके बावजूद फ्रांस को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. एमबाप्पे ने इस फाइनल मैच में हाफटाइम के दौरान अपने साथी खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए स्पीच भी दी थी.

किलियन एम्बाप्पे किलियन एम्बाप्पे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

फ्रांस को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में 2-4 से हार का सामना करना पड़ा था. अर्जेंटीना की जीत के साथ ही टीम के कप्तान लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना साकार हो गया है. इस हार के बावजूद किलियन एम्बाप्पे ने अपने परफॉर्मेंस से समां बाध दिया. 24 साल के एम्बाप्पे ने यादगार हैट्रिक बनाई.

Advertisement

एम्बाप्पे ने भरा था खिलाड़ियों में जोश

इस फाइनल मुकाबले में फ्रांस की टीम पहले हाफ की समाप्ति के बाद 0-2 से पीछे थी. तब ऐसा लग रहा था कि मुकाबला अर्जेंटीना आसानी से जीत जाएगी. लेकिन एम्बाप्पे ने इसके बाद जो खेल दिखाया वो वाकई अद्भुत था. एमबाप्पे ने हाफटाइम ब्रेक के दौरान हताश हो चुके अपने साथी खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए एक स्पीच भी दी था जो अब वायरल हो रहा है. 

एमबाप्पे कहते हैं, 'यह विश्व कप फाइनल है,दोस्तो... यह हमारे जीवन का मैच है. हम जिस तरह खेले उससे ज्यादा बुरा नहीं कर सकते. अब हम पिच पर वापस जाते हैं, हमें इसे अपने पाले में लाने चाहिए. या तो हम उन्हें ऐसे ही खेलने दें या हम फंस जाएं. हमें गेम में स्पीड लानी होगी और चीजों को बदलना होगा. यह वर्ल्ड कप फाइनल है. उन्होंने दो गोल किए, हम दो गोल से पीछे हैं. हम वापस आ सकते हैं. चार साल बाद ही ऐसा मौका आता है.'

Advertisement

किलियन एम्बाप्पे 2018 के वर्ल्ड कप में भी फ्रांस की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने खिताब जीता था. उस वर्ल्ड कप में भी एम्बाप्पे ने फाइनल मैच में गोल दागा था. एम्बाप्पे ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कुल आठ गोल किए. जिसके चलते उन्हें गोल्डन बूट अवॉर्ड भी मिला. उन्होंने इस अवॉर्ड की रेस में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ा जिनके नाम कुल सात गोल रहे.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में दिए गए अवॉर्ड्स:

• गोल्डन बॉल अवॉर्ड- लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)
• गोल्डन बूट अवॉर्ड- किलियन एम्बाप्पे (फ्रांस)
• गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड- एमिलियानो मार्टिनेज (अर्जेंटीना)
• बेस्ट यंग प्लेयर अवॉर्ड- एन्जो फर्नांडीज (अर्जेंटीना)
• फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड- इंग्लैंड

ऐसा रहा था फ्रांस-अर्जेंटीना का फाइनल

फाइनल मैच की बात करें तो खेल के 23 वें मिनट में लियोनेल मेसी ने गोल करके अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिला दी. फिर एंजेल डि मारिया ने 36वें मिनट में स्कोर करके स्कोर 2-0 कर दिया था. दूसरे हाफ में किलियन एम्बाप्पे का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने 97 सेंकेंड के अंदर ही दो गोल दाग दिए.

एमबाप्पे का गोल का ये हुआ कि फुलटाइम तक दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं. फिर एक्सट्राइम में एम्बाप्पे और लियोनेल मेसी ने एक-एक गोल दागे जिससे मैच पेनल्टी शूटआउट में गया. हालांकि पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस की टीम को प्रदर्शन खराब रहा और वह खिताब नहीं जीत पाई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement