Advertisement

Qatar vs Ecuador FIFA World Cup 2022: पहले ही मैच में हारा मेजबान कतर, इक्वाडोर ने दो गोल से दी मात

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के उद्घाटन मैच में इक्वाडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से हरा दिया है. इक्वाडोर की जीत के हीरो कप्तान एननर वालेंसिया रहे जिन्होंने दोनों गोल दागे. ये दोनों गोल पहले हाफ में हुए. फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब मेजबान टीम को उद्घाटन मैच में हार मिली हो.

Qatar vs Ecuador Match Qatar vs Ecuador Match
aajtak.in
  • दोहा (कतर),
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के उद्घाटन मुकाबले में मेजबान कतर को हार का सामना करना पड़ा है. रविवार (20 नवंबर) को दोहा के अल बायत स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ए के मुकाबले में इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से मात दे दी. इक्वाडोर की जीत के हीरो कप्तान एननर वालेंसिया रहे जिन्होंने दोनों गोल दागे. वहीं कतर के खिलाड़ी लाख कोशिशों के बावजूद एक भी गोल नहीं दाग पाए.

Advertisement

पहले ही हाफ में बैकफुट पर था कतर

इक्वाडोर ने मुकाबले की शुरुआत तूफानी तरीके से की और उसके कप्तान एननर वालेंसिया ने तीसरे मिनट में ही गोल कर दिया था. हालांकि बाद में VAR (वीडियो असिस्टेंट रेफरी) ने उस गोल को खारिज कर दी. वालेंसिया कहां हार मानने वाले थे और उन्होंने 16वें मिनट में पहला गोल कर दिया. वेलेंसिया ने यह गोल पेनल्टी के जरिए किया क्योंकि कतर के गोलकीपर शाद अल शीब ने इक्वाडोर के कप्तान को बॉक्स में रोकने का प्रयास किया जिसे रेफरी ने फाउल करार दिया. गोलकीपर को इस वाकये के लिए येलो कार्ड भी मिला.

इक्वाडोर के कप्तान वालेंसिया ने इसके बाद एक बार फिर गोल से दागकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. वालेंसिया ने यह गोल खेल के 31वें मिनट में पेरेसियाडो के बेहतरीन क्रांस पर हेडर के जरिए किया. दो गोल के बाद कतर की टीम डिफेंसिव माइंड सेट में चली गई थी. पहले हाफ में इसके बाद कोई और गोल नहीं हुआ.

Advertisement

दूसरा हाफ में नहीं हुआ कोई गोल

दूसरे हाफ में कतर ने गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन इक्वाडोर की डिफेंस काफी चुस्त थी और उसने मौका नहीं दिया. देखा जाए तो दूसरे हाफ में इक्वाडोर के प्लेयर पहले हाफ की तुलना में उतने अटैकिंग माइंडसेट में नहीं दिखे. इसके पीछे की वजह उनका दो गोल से आगे होना था. इस हार के साथ ही कतर की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. अब ग्रुप-ए के बाकी मैचों में कतर को सेनेगल और नीदरलैंड जैसी मजबूत टीम से भिड़ना होगा.

इक्वाडोर-कतर मैच में बने ये रिकॉर्ड

फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार कोई मेजबान टीम उद्घाटन मैच में हारी है. दिलचस्प बात यह है कि आखिरी बार जब ये दोनों टीम साल 2018 में खेलीं थीं तब भी वालेंसिया ने दो गोल किए थे. हालांकि उस मैच में कतर ने 4-3 से जीत हासिल की थी. साथ ही ऐसा पहली बार हुआ, जब टूर्नामेंट का शुरुआती गोल पेनल्टी पर दागा गया हो.

दोनों टीमों की ये थी स्टार्टिंग इलेवन

इक्वाडोर: हर्नान गैलिंडेज, एंजेलो प्रेसियाडो, फेलिक्स टोरेस, पिएरो हिनकापी, पेर्विस एस्टुपिनन, गोंजालो प्लाटा, मोइसेस कैइडो, जेगसन मेंडेज, रोमारियो इबारा, एननर वालेंसिया (कप्तान), माइकल एस्ट्राडा.

कतर: साद अलशीब, पेड्रो मिगुएल, बासम हिशाम, बौआलेम खौखी, अब्देलकरीम हसन, होमम अहमद, करीम बौदियाफ, अब्दुलअजीज हातेम, हसन अल हयदोस (कप्तान),अल्मोएज अली, अकरम अफीफ.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement