Advertisement

FIFA World Cup 2022 Ronaldo Mbappe: रोनाल्डो-एम्बाप्पे के लिए आज अग्निपरीक्षा, सेमीफाइनल के लिए मोरक्को-इंग्लैंड से मिलेगी कड़ी चुनौती

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मैच रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को मोरक्को के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच किलियन एम्बाप्पे की टीम फ्रांस और हैरी केन की इंग्लैंड टीम के बीच होगा. यह मुकाबला देर रात 12.30 बजे से खेला जाएगा.

Cristiano Ronaldo and Kylian Mbappe (Twitter/Fifa) Cristiano Ronaldo and Kylian Mbappe (Twitter/Fifa)
aajtak.in
  • दोहा,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

FIFA World Cup Cristiano Ronaldo Kylian Mbappe: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज (10 दिसंबर) क्रिस्टियानो रोनाल्डो और किलियन एम्बाप्पे की अग्निपरीक्षा होने वाली है. दरअसल, दोनों ही स्टार प्लेयर्स की टीमों को आज क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है. इसमें जीत के बाद ही सेमीफाइनल के लिए एंट्री मिलेगी.

आज पहला मैच रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को मोरक्को के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच किलियन एम्बाप्पे की टीम फ्रांस और हैरी केन की इंग्लैंड टीम के बीच होगा. यह मुकाबला देर रात 12.30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

रोनाल्डो के खेलने पर सस्पेंस बरकरार

पुर्तगाल टीम के कोच सांतोस ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्विट्जरलैंड के खिलाफ रोनाल्डो को स्टार्टिंग इलेवन में शामिल नहीं किया था. इससे फैन्स काफी नाराज हुए थे. हालांकि उसके बावजूद पुर्तगाल ने यह मैच 6-1 के अंतर से जीता था. जबकि बीच मैच में रोनाल्डो को सब्सिट्यूट के तौर पर उतारा गया था. ऐसे में यह सस्पेंस अब भी बरकरार है कि क्वार्टर फाइनल में भी रोनाल्डो को जगह मिलेगी या नहीं.

मोरक्को टीम भी काफी आत्मविश्वास के साथ इस मैच में उतरेगी. उसने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन जैसी बड़ी टीम को पेनल्टी शूटआउट में हराया था. यदि मोरक्को इस बार भी उलटफेर करते हुए पुर्तगाल को हराती है, तो वह पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाएगी.

फ्रांस की नजरें लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल पर

Advertisement

दूसरा मैच डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. इस मैच में एम्बाप्पे की नजरें अपनी टीम को मैच में जीत दिलाने के साथ इस बार लगातार दूसरा खिताब जिताने पर हैं. फ्रांस ने अब तक 1998 और 2018 में खिताब जीता है. जबकि इंग्लैंड टीम ने एक ही बार 1966 में वर्ल्ड कप जीता था. आज दोनों क्वार्टर फाइनल में जो भी टीम मैच जीतेगी, वह दोनों आपस में सेमीफाइनल में भिड़ेंगी.

बता दें कि इस बार फीफा वर्ल्ड कप के पहले दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले हो चुके हैं. पहले मैच में क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को हराकर बाहर कर दिया है. जबकि दूसरे मैच का नतीजा भी पेनल्टी शूटआउट में निकला. इसमें मेसी की टीम अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को शिकस्त दी. अब पहला सेमीफाइनल अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच ही खेला जाएगा.

आज के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का शेड्यूल... (भारतीय समयानुसार)

10 दिसंबर - पुर्तगाल vs मोरक्को (रात 8.30 बजे)
10 दिसंबर - इंग्लैंड vs फ्रांस (देर रात 12.30 बजे)

फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का शेड्यूल...

13 दिसंबर - क्रोएशिया Vs अर्जेंटीना (देर रात 12.30 बजे)
14 दिसंबर - पुर्तगाल/मोरक्को Vs इंग्लैंड/फ्रांस (देर रात 12.30 बजे)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement