Advertisement

FIFA World Cup 2022 Tickets: 13 लाख का एक टिकट... फीफा वर्ल्ड कप में कैस देख पाएंगे मैच, जान लें

फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर की मेजबानी में 20 नवंबर से शुरू होगा. इसका फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. इतिहास में पहली बार फुटबॉल वर्ल्ड कप खाड़ी देश में खेला जा रहा है. फुटबॉल फैन्स वर्ल्ड कप मैचों के टिकट अभी से बुक कर सकते हैं. जानिए कितनी हो सकती है एक टिकट की कीमत...

Qatar FIFA World Cup 2022 (Getty) Qatar FIFA World Cup 2022 (Getty)
aajtak.in
  • दोहा,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

FIFA World Cup 2022 Tickets: फुटबॉल फैन्स को इस महीने एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. कुछ ही दिनों में फीफा वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने वाला है. फैन्स इसको लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. यह वर्ल्ड कप इस बार कतर की मेजबानी में खेला जा रहा है.

फुटबॉल फैन्स लाइव टीवी चैनल और लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का मजा ले सकते हैं. मगर जिन्हें कतर जाकर स्टेडियम में बैठकर ही मैच के रोमांच का मजा लेना है, वो टिकट्स को बुक कराने में जुट गए हैं. कई फैन्स ने तो टिकट बुक भी करवा लिए होंगे.

Advertisement

ज्यादातर टिकट बुक हो चुके हैं

फीफा की वेबसाइट के मुताबिक, ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के ज्यादातर टिकट बिक चुके हैं. अब बहुत ही कम संख्या में टिकट बचे हैं. FIFA की वेबसाइट पर ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक के टिकट्स मौजूद हैं. अभी ग्रुप स्टेज के मैचों के टिकट ऑनलाइन उपलब्ध हैं. ऑफलाइन टिकट्स भी पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही दिए जाएंगे.

किस तरह रखी गई है टिकट्स की कीमत

कतर ने वर्ल्ड कप टिकट्स की कीमत ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक अलग-अलग कैटेगरी में रखी है. पहली तो यही है कि ग्रुप स्टेज, नॉकआउट और फाइनल की अलग-अलग कीमत है. इसके अलावा स्टेडियम और वहां पर बैठने की जगह के हिसाब से ये कीमत तय की गई हैं. इन सभी टिकट्स की कीमत बढ़ भी सकती है.

Advertisement

ये टिकट फीफा की वेबसाइट्स के अलावा बाकी अन्य प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं. ऐसे में कई जगह ये कीमत अलग भी हो सकती हैं. साथ ही कतर ने अपने देशवासियों और विदेशी फैन्स के लिए अलग-अलग टिकट विंडो दी हुई है. इनमें भी कीमत का काफी अंतर है.

फीफा वर्ल्ड कप कब-कहां देखें, कितनी टीमें और ग्रुप, जानिए सबकुछ

ग्रुप स्टेज से फाइनल मुकाबले तक इस तरह है टिकट्स की कीमत (भारतीय रुपये में)

  • ग्रुप स्टेज मुकाबलों में टिकट्स की लगभग कीमत: 53 हजार से 4.79 हजार रुपये तक
  • प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के टिकट्स की कीमत: 37 हजार रुपये से 18 लाख रुपये तक
  • क्वार्टर फाइनल मैच के टिकट्स की कीमत: 47 हजार रुपये से 3.40 लाख रुपये तक
  • सेमीफाइनल मैच के टिकट्स की कीमत: 77 हजार रुपये से 3.5 लाख रुपये तक
  • फाइनल मैच के टिकट्स की कीमत: 2.25 लाख रुपये से 13.39 लाख रुपये तक

कब और कहां खेला जाएगा कतर फीफा वर्ल्ड कप?

इस बार फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर की मेजबानी में 20 नवंबर से शुरू होगा. इसका फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप का यह 22वां सीजन होगा. यह टूर्नामेंट पहली बार किसी खाड़ी देश में खेला जा रहा है. इस बार फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी को बराबर 8 ग्रुप में बांटा गया है. हर एक ग्रुप में चार टीमें हैं.

Advertisement

भारत में कहां लाइव देख पाएंगे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले?

भारतीय फैन्स फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबले टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं. फुटबॉल वर्ल्ड कप के मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे, रात 9.30, रात 12.30, दोपहर 3.30 और शाम 6.30 बजे शुरू होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement