Advertisement

Lionel Messi FIFA World Cup: मेसी है तो मुमकिन है! सेमीफाइनल में किया कमाल, ऐसे 'जादू' दिखा जिता दी टीम

क्रोएशिया को 3-0 से हराकर अर्जेंटीना की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी है. टीम की जीत के सूत्रधार कप्तान लियोनेल मेसी रहे जिन्होंने इस सेमीफाइनल मुकाबले में पेनल्टी पर गोल करने के साथ ही जूलियन अल्वारेज के लिए गोल असिस्ट भी किया. मेसी के असिस्ट को फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बेस्ट असिस्ट माना जा रहा है.

लियोनेल मेसी (फोटो: Getty) लियोनेल मेसी (फोटो: Getty)
aajtak.in
  • दोहा,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना ने फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. मंगलवार (13 दिसंबर) की देर रात लुसैल स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने पिछले बार की रनर-अप क्रोएशिया को  3-0 से पराजित किया. अब 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना का सामना फ्रांस/मोरक्को के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विनर से होगा. 

Advertisement

लियोनेल मेसी ने दिखाया जादू

मुकाबले में अर्जेंटीना टीम की जीत के सूत्रधार कप्तान लियोनेल मेसी ही रहे. संभवत: अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे मेसी ने इस मुकाबले में अपने शानदार खेल के जरिए एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया के सबसे महानतम खिलाड़ियों में क्यों गिना जाता है. मेसी ने मैच में पेनल्टी पर गोल दागने के साथ ही जूलियन अल्वारेज के गोल में असिस्ट भी किया. 

लियोनेल मेसी द्वारा 69वें मिनट में किए गए इस असिस्ट को फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बेस्ट असिस्ट माना जा रहा है. मेसी क्रोएशियाई प्लेयर जोस्को ग्वार्डिओल को छकाते हुए पेनल्टी एरिया के नजदीक तक पहुंच गए. फिर उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी जूलियन अल्वारेज को पास दे दिया जिसपर अल्वारेज ने गोल करने में कोई गलती नहीं की. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

जूलियन अल्वारेज ने किए दो गोल

अर्जेंटीना की टीम इस सेमीफाइनल मुकाबले में 4-4-2 के फॉर्मेशन के साथ उतरी थी ताकि मिडफील्ड में लुका मोड्रिच, इवान पेरिसिक, मैट कोवासिक जैेसे क्रोएशियाई खिलाड़ियों के दबदबे को खत्म किया जाए. पूरे मुकाबले में बॉल पॉजीशन के मामले में जरूर क्रोएशिया की टीम थोड़ा आगे रही लेकिन गोल करने में अर्जेंटीना आगे रहा और उसने पहले हाफ में दो और दूसरे हाफ में एक गोल दागा.

पहला गोल (34वां मिनट): लियोनेल मेसी ने पेनल्टी पर यह गोल दोगा
दूसरा गोल (34वां मिनट): जूलियन अल्वारेज ने यह गोल किया
तीसरा गोल (69वें मिनट): लियोनल मेसी के पास पर जूलियन अल्वारेज का गोल

लियोनेल मेसी ने इस मैच में एक गोल दागा जिसके चलते मौजूदा टूर्नामेंट में उनके नाम अब कुल 5 गोल हो गए हैं. इससे पहले मेसी ने सऊदी अरब, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ भी एक-एक गोल दागा था. देखा जाए तो मेसी और किलियिन एम्बाप्पे दोनों ही 5-5 गोल के साथ अब 'गोल्डन बूट' की रेस में सबसे आगे हैं. हालांकि एमबाप्पे के पास सेमीफाइनल मुकाबला भी बचा है जहां वह मेसी से आगे निकल सकते हैं. अर्जेंटीना के ही जूलियन अल्वारेज भी अब चार गोल के साथ गोल्डन बूट की रेस में आ गए हैं.

लियोनेल मेसी ने इस मुकाबले में गोल करके एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. अब लियोनेल मेसी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले अर्जेंटीनी प्लेयर बन गए हैं. इस मामले में लियोनेल मेसी ने गेब्रियल बतिस्तुता को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने कुल 10 गोल दागे थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डिएगो माराडोना हैं जिन्होंने आठ गोल किए थे.

Advertisement

तीसरी बार खिताब जीतने उतरेगा अर्जेंटीना

मौजूदा टूर्नामेंट में अर्जेंटीना को अपने पहले ही मुकाबले में सऊदी अरब के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उसके बाद से उसने लगातार पांच मुकाबले जीते हैं. सबसे पहले उसने मेक्सिको और पोलैंड दोनों को ही 2-0 के अंतर से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. फिर प्री-क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 और क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को 4-3 (पेनल्टी शूटआउट) से पराजित किया था.

देखा जाए तो अर्जेंटीना की टीम कुल मिलाकर छठी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले वह साल 1930, 1978, 1986, 1990 और 2014 में भी फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है. इस दौरान 1978 और 1986 के विश्व कप में तो उसने खिताब पर भी कब्जा जमाया था. अब अर्जेंटीना के पास तीसरी बार खिताब जीतने का मौका है.

मेसी दूसरी बार फाइनल में उतरेंगे

35 साल के लियोनेल मेसी दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलने जा रहे है. इससे पहले मेसी उस टीम का भी पार्ट थे जिसे साल 2014 के वर्ल्ड कप फाइनल में जर्मनी से हारकर रनर-अप रहना पड़ा था. मेसी ने अपने क्लब के साथ-साथ अर्जेंटीना के लिए कई बड़े खिताब जीते हैं . ऐसे में वर्ल्ड कप ट्रॉफी उनके सुनहरे करियर में चार चांद लगा देगी. यह तो आने वाले कुछ दिनों में पता चल ही जाएगा कि मेसी का सपना साकार होता है या नहीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement