Advertisement

FIFA World Cup France vs Poland: किलियन एम्बाप्पे और ओलिवियर जिरूड ने दिखाया दम, पोलैंड को हराकर डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस क्वार्टर फाइनल में

फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन अब क्वार्टर फाइनल में करता जा रहा है. टूर्नामेंट के तीसरे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से करारी शिकस्त दी. एम्बाप्पे और जिरूड के गोल के दम पर फ्रांस टीम ने क्वार्टर फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है...

Olivier Giroud and Kylian Mbappe (Twitter/FIFA) Olivier Giroud and Kylian Mbappe (Twitter/FIFA)
aajtak.in
  • दोहा,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

FIFA World Cup France vs Poland: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में रविवार रात प्री-क्वार्टर फाइनल का तीसरा मैच खेला गया. इस मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस ने शानदार खेल दिखाया और रॉबर्ट लेवानडॉस्की की टीम पोलैंड को 3-1 से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ फ्रांस ने क्वार्टर फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. किलियन एम्बाप्पे ने अब तक वर्ल्ड कप इतिहास में अपने 8 गोल दागे हैं. 

Advertisement

इस मैच के हीरो 23 साल के एम्बाप्पे और ओलिवियर जिरूड रहे हैं. एम्बाप्पे ने 2 शानदार गोल दागे, जबकि जिरूड ने एक गोल करते हुए अपनी टीम फ्रांस को सुपर-8 में पहुंचाया. फ्रांस ने पिछली बार खिताब पर कब्जा जमाया था. फ्रांस टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में 9वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है.

मैच में गोल इस तरह हुए

पहला गोल: 44वें मिनट में फ्रांस के लिए जिरूड ने गोल दागा
दूसरा गोल: 74वें मिनट में एम्बाप्पे ने दम दिखाते हुए गोल किया
तीसरा गोल: 90+1वें मिनट में एम्बाप्पे ने अपना दूसरा गोल दागा
चौथा गोल: 90+9वें मिनट में पोलैंड के लेवानडॉस्की ने पेनल्टी से किया

पूरे मैच में फ्रांस टीम ने दबदबा बनाया

प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस की टीम ने शुरुआत से ही पोलैंड के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखा था. मैच का पहला हाफ बगैर गोल के ही बराबरी पर खत्म होने जा रहा था कि ठीक एक मिनट पहले यानी 44वें मिनट में ओलिवियर जिरूड ने मैच का पहला गोल दागकर फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिलाई थी. यह गोल किलियन एम्बाप्पे ने ही असिस्ट किया था.

Advertisement

इसके बाद मैच के दूसरे हाफ में एक बार फ्रांस ने अपना दमदार खेल दिखाया. इस बार एम्बाप्पे ने असिस्ट ना करते हुए खुद ही गोल दाग दिया और अपनी टीम को 2-0 की लीड दिलाई. एम्बाप्पे ने यह गोल ओस्मान डेम्बेले के असिस्ट पर 74वें मिनट में दागा.

एम्बाप्पे ने मैच में अपना दूसरा गोल दागा

एम्बाप्पे ने ही टीम के लिए तीसरा गोल भी दागा. यह गोल 90+1वें मिनट में आया. इसके बाद पोलैंड टीम के कप्तान लेवानडॉस्की ने भी एक गोल दागा. उन्होंने 90+9वें मिनट में पेनल्टी से यह गोल किया था. मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके. इस तरह फ्रांस ने यह मैच 3-1 से जीत लिया.

मैच में फ्रांस और पोलैंड की स्टार्टिंग-11

फ्रांस टीम: ह्यूगो लोरिस (कप्तान), किलियन एम्बापे, ओलिवियर जिरूड, जूल्स कूंडे, राफेल वरान, दयोट उपमेकानो, थियो हर्नांडेज, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन रैबियोट, ओस्मान डेम्बेले और एंटोनी ग्रीजमैन.

पोलैंड टीम: रॉबर्ट लेवनडॉस्की (कप्तान), वोचेक सेज्नी (गोलकीपर), मैटी कैश, बार्टोज बेरेजिन्स्की, सेबस्टियन सिजमेंस्की, ग्रेजगोर्ज क्रिचोविआक, कैमिल ग्लिक, जैकब किवोर, जैकब कामिंस्की, पिओटर जिलिंस्की और प्रेजेमिस्लाव फ्रैंकोव्स्की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement