
France vs Morocco FIFA World Cup Semi final: डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. कतर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ अफ्रीकी टीम मोरक्को का पहली बार फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया.
अब फ्रांस की टीम अपना लगातार दूसरा और ओवरऑल तीसरा खिताब जीतने के लिए फाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगी. इस अर्जेंटीनाई टीम के कप्तान लियोनेल मेसी हैं. अब फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच 18 दिसंबर को खेला जाएगा.
मैच में गोल इस तरह हुए
पहला गोल: 5वें मिनट में फ्रांस के डिफेंडर थियो हर्नांडेज ने दागा
दूसरा गोल: 79वें मिनट में यह गोल रैंडल कोलो मुआनी ने किया
फ्रांस की टीम लगातार दूसरे फाइनल में
फ्रांस की टीम ने यह मुकाबला जीतकर लगातार दूसरी और ओवरऑल चौथी बार फाइनल में एंट्री कर ली है. इससे पहले फ्रांस ने तीन बार फाइनल खेला, जिसमें दो बार 1998 और 2018 में खिताब जीता है, जबकि 2006 में उपविजेता रही थी. फ्रांस की टीम दो बार तीसरे और एक बार चौथे नंबर पर भी रही है. इस बार फ्रांस की टीम कुल सातवीं बार टॉप-4 में पहुंची है.
मोरक्को टीम का इतिहास रचने का सपना टूटा
दूसरी ओर मोरक्को की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी. वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम भी है. यदि मोरक्को टीम सेमीफाइनल में जीतती, तो वह बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल खेलने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनते हुए इतिहास भी रच रच सकती थी. हालांकि हार के साथ ही उसका यह सपना टूट गया है.
सेमीफाइनल मैच के अपडेट्स
पहले हाफ में रहा फ्रांस का दबदबा
मैच शुरू होने के साथ ही डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस ने अपना दबदबा कायम कर दिया था. फ्रांस के लिए थियो हर्नांडेज ने 5वें मिनट में हो गोल दागकर 1-0 की बढ़त दिला दी थी. पहले हाफ में बॉल पजेशन भले ही मोरक्को के पास सबसे ज्यादा 56 प्रतिशत रही हो, लेकिन वह गोल नहीं दाग सकी. पहले हाफ में फ्रांस ने 9 बार गोल का प्रयास किया, जिसमें से 2 शॉट ऑन टारगेट रहे. इसमें एक गोल भी आया.
जबकि मोरक्को की टीम ने पहले हाफ में 5 बार गोल दागने की भरपूर कोशिश की. इसमें से उसने दो शॉट ऑन टारगेट किए, लेकिन फ्रांस के गोलकीपर और कप्तान लॉरिस ने इन्हें असफल किया.
दोनों टीमों की स्टार्टिंग-11
फ्रांस टीम: ह्यूगो लॉरिस (गोलकीपर और कप्तान), जूल्स कौंडे, रफील वरने, कोनाते, थियो हर्नांडेज, ऑरेलिन टचौमेनी, यूसुफ फोफाना, ओउस्माने डेम्बेले, एंटोनी ग्रीजमैन, किलियन एम्बाप्पे और ओलिवियर जिरूड.
मोरक्को टीम: यासिने बोनो (गोलकीपर), अशरफ हकीमी, जावेद अल यामिक, नायेफ अगेर्द, नासिर माजरावी, रोमेन सैस (कप्तान), सोफियान अमराबात, अजेदिन ओनाही, हकीम जियेश, यूसुफ एन-नेसिरी और सोफियाने बुफाल.