Advertisement

FIFA World Cup France vs Morocco: डिफेंस के दमपर फ्रांस को रोकेगा मोरक्को? दूसरे सेमीफाइनल में कौन मजबूत

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार देर रात फ्रांस और मोरक्को के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे से खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस की नजरें लगातार दूसरे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने पर हैं. जबकि मोरक्को जीती, तो वह फाइनल खेलने वाली अफ्रीका की पहली टीम बन जाएगी.

फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में फ्रांस बनाम मोरक्को की टक्कर. (AFP) फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में फ्रांस बनाम मोरक्को की टक्कर. (AFP)
aajtak.in
  • दोहा,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

FIFA World Cup France vs Morocco: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज (14 दिसंबर) दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इस मैच में पिछली बार की चैम्पियन फ्रांस की टक्कर मोरक्को से होगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार देर रात 12.30 बजे से अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा.

डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस की इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी ताकत उसका आक्रामक खेल रहा है. इसमें फॉरवर्ड किलियन एम्बाप्पे, ओलिवियर जिरूड और एंटोनी ग्रीजमैन सबसे बड़ी ताकत बने हैं. मगर अब मोरक्को के खिलाफ इन तीनों की भी अग्निपरीक्षा होने वाली है. वैसे, फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में फ्रांस की टीम नंबर-4 पर है, जबकि मोरक्को 22वें नंबर की टीम है.

Advertisement

मोरक्को ने स्पेन-पुर्तगाल-बेल्जियम को हराया

इसका कारण है कि मोरक्को टीम की ताकत उसकी मजबूत डिफेंडिंग लाइन-अप रही है. इसका उदाहरण इस बात से समझ सकते हैं कि मोरक्को ने अब तक इस वर्ल्ड कप में खेले 5 में से कोई मैच नहीं हारा है. साथ ही सिर्फ एक ही गोल खाया है. यह गोल भी कनाडा के खिलाफ मोरक्को के ही खिलाड़ी ने अपने गोलपोस्ट में दागा था. यानी सामने वाली कोई भी टीम अब तक मोरक्को के खिलाफ गोल नहीं दाग सकी है.

इस टूर्नामेंट में मोरक्को ने प्री-क्वार्टर फाइनल में स्पेन और क्वार्टर फाइनल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को हराया है. जबकि ग्रुप स्टेज में दुनिया की नंबर-2 टीम बेल्जियम को भी शिकस्त दी थी. ऐसे में मोरक्को अब सेमीफाइनल में अपने मजबूत डिफेंड के साथ फ्रांस को हराकर बड़ा उलटफेर करने की ताक में है.

Advertisement

फ्रांस की नजरें लगातार दूसरे फाइनल पर

दूसरी ओर एम्बाप्पे ने अब तक इस सीजन में 5 गोल दागे हैं. वह गोल्डन बूट की रेस में लियोनेल मेसी के साथ बराबरी पर खड़े हैं. मगर मोरक्को के खिलाफ उनके भी आक्रामक खेल की कड़ी परीक्षा होने वाली है. यदि फ्रांस यह मैच जीतती है, तो वह लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचेगी. पिछली बार उसने क्रोएशिया को हराकर खिताब जीता था. जबकि मोरक्को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनी है.

इस वर्ल्ड कप में फ्रांस ने अब तक कुल 11 गोल दागे हैं, जबकि मोरक्को टीम सिर्फ 5 ही गोल कर सकी है. गोल के प्रयास में शॉट ऑन टारगेट देखें, तो इसमें भी फ्रांस आगे है. उसने 30 शॉट ऑन टारगेट दागे हैं, जबकि मोरक्को 13 बार ऐसा कर सकी है.

हेड-टु-हेड में मोरक्को पर फ्रांस का पलड़ा भारी

यदि हेड-टु-हेड के रिकॉर्ड को देखें, तो इसमें मोरक्को के खिलाफ फ्रांस का ही पलड़ा भारी नजर आता है. अब तक दोनों टीमों के बीच 11 मैच हुए, जिसमें फ्रांस ने 7 और मोरक्को ने एक मैच जीता है. तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. हालांकि इस वर्ल्ड कप की बात करें, तो इसमें फ्रांस एक मैच हार चुकी है. उसे ग्रुप स्टेज में ट्यूनिशिया ने हराया था. जबकि मोरक्को अब तक कोई मैच नहीं हारी है.

Advertisement

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग-11

फ्रांस: ह्यूगो लॉरिस, जूल्स कौंडे, रफील वरने, डेयोत उपामाकानो, लुकास हर्नांडेज, ऑरेलिन टचौमेनी, एड्रियन रेबियोट, ओउस्माने डेम्बेले, एंटोनी ग्रीजमैन, किलियन एम्बाप्पे और ओलिवियर जिरूड.

मोरक्को: यासिने बोनो, अशरफ हकीमी, जावेद अल यामिक, नायेफ अगेर्द, नासिर माजरावी, अजेदिन ओनाही, सोफियान अमराबात, सलीम अमाल्लाह, हकीम जियेश, यूसुफ एन-नेसिरी और सोफियाने बुफाल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement