Advertisement

Gareth Bale Retirement: फीफा वर्ल्ड कप के बाद स्टार फुटबॉलर गैरेथ बेल ने लिया संन्यास, 33 साल की उम्र में फुटबॉल को कहा अलविदा

वेल्स टीम के स्टार प्लेयर गैरेथ बेल ने 33 साल की उम्र में फुटबॉल से संन्यास लेकर फैन्स समेत खेल जगत को चौंका दिया है. इस स्टार प्लेयर ने क्लब और इंटरनेशल फुटबॉल से संन्यास ले लिया है. बेल ने पांच चैम्पियंस लीग खिताब, तीन स्पेनिश लीग खिताब, एक कोपा डेल रे और एक लीग कप खिताब जीता.

वेल्स टीम के स्टार फुटबॉलर गैरेथ बेल. (Getty) वेल्स टीम के स्टार फुटबॉलर गैरेथ बेल. (Getty)
aajtak.in
  • लॉस एंजिलिस,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

Gareth Bale Retirement: वेल्स टीम के स्टार फुटबॉलर गैरेथ बेल ने अपने फैसले से फैन्स को चौंका दिया है. 33 साल के इस स्टार प्लेयर ने क्लब और इंटरनेशल फुटबॉल से संन्यास ले लिया है. गैरेथ बेल ने इंटरनेशनल फुटबॉल करियर में रिकॉर्ड 41 गोल करने के बाद रिटायरमेंट का यह बड़ा फैसला लिया है.

बेल का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 29 नवंबर को विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ था जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था. यह बेल का 111वां अंतरराष्ट्रीय मैच था. बेल ने एक बयान में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने का मेरा फैसला मेरे करियर का अब तक का सबसे कठिन फैसला रहा है.’

Advertisement

बेल ने पांच चैम्पियंस लीग खिताब जीते

वेल्स टीम के स्टार प्लेयर गैरेथ बेल ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय मंच पर मेरी यात्रा वह है, जिसने ना केवल मेरे जीवन को बदल दिया है, बल्कि मैं कौन हूं यह तय किया. मैं इस अविश्वसनीय देश के इतिहास में एक भूमिका निभाने के लिए सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं.'

बेल ने कहा कि वह क्लब फुटबॉल से भी संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने 53 प्रीमियर लीग गोल और 81 ला लीगा गोल किए. पिछले सत्र में उन्होंने लास एंजिलिस को मेजर लीग सॉकर खिताब जीतने में मदद की. बेल ने पांच चैम्पियंस लीग खिताब, तीन स्पेनिश लीग खिताब, एक कोपा डेल रे और एक लीग कप खिताब जीता.

वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर हुई थी टीम

गैरेथ बेल ने अपने करियर में अमेरिकी फुटबॉल क्लब लॉस एंजिलिस, साउथैम्पटन, टोटेनहैम और रियाल मैड्रिड के लिए मैच खेले हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए आखिरी मैच पिछले साल कतर की मेजबानी में हुआ फीफा वर्ल्ड कप में खेला था. वेल्स टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. उसे तीन में से दो मैच में हार मिली थी. जबकि अमेरिका के खिलाफ एक मैच ड्रॉ रहा था. वर्ल्ड कप में आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें हार मिली थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement