Advertisement

FIFA World Cup 2022: हारकर भी हीरो बने फ्रांस के एम्बाप्पे, हैट्रिक जड़ रच दिया इतिहास

अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीत लिया है. पेनल्टी शूटआउट तक गए इस मैच में अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत दर्ज की. हालांकि, 23 साल के किलियन एम्बाप्पे ने भी यहां कमाल किया और हैट्रिक जमाई.

Kylian Mbappé Kylian Mbappé
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया है और वह तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बना है. पेनल्टी शूटआउट तक गए फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत दर्ज की. और मौजूदा चैम्पियन फ्रांस को मात दी. फाइनल मैच में एक खास जंग भी चली, जहां एक तरफ लियोनेल मेसी थे तो दूसरी ओर किलियन एम्बाप्पे.

किलियन एम्बाप्पे ने फाइनल मैच में हैट्रिक जमाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने पहले तो दो मिनट में दो गोल दागे, उसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी अपनी टीम के लिए गोल दागा. किलियन एम्बाप्पे गोल्डन बूट की रेस में भी सबसे आगे रहे.

Advertisement

क्लिक करें: लियोनेल मेसी जैसा कोई नहीं... देखें फाइनल में किए गोल का वीडियो, जिसने इतिहास बना दिया

फाइनल में दोनों दिग्गज प्लेयर्स की जंग
फ्रांस के लिए किलियन एम्बाप्पे ने वर्ल्ड कप के फाइनल में कमाल किया और अपनी टीम की दमदार वापसी करवाई. एक वक्त पर जब अर्जेंटीना 2-0 से आगे चल रही थी, उस वक्त किलियन एम्बाप्पे ने 2 मिनट में दो गोल दागकर फ्रांस की मैच में बराबरी करवा दी. 

एक्स्ट्रा टाइम में भी एम्बाप्पे ने गोल दागा और फाइनल मैच में हैट्रिक जड़ने का रिकॉर्ड बना दिया. 118वें मिनट में अर्जेंटीना के गोंजालो मोंटिएल ने फाउल किया. उनके हाथ से बॉल लगी. इस पर फ्रांस को पेनल्टी मिली. इस मौके पर किलियन एम्बाप्पे ने भुनाया और तीसरा गोल दागकर मैच को फिर से 3-3 से बराबर किया.

Advertisement

किलियन एम्बाप्पे के अलावा लियोनेल मेसी ने भी इस मैच में अपना जलवा बिखेरा है. पहले हाफ में मिली पेनल्टी का लियोनेल मेसी ने फायदा उठाया था और 23वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल दागा था. पहले हाफ में अर्जेंटीना ने 2-0 से बढ़त बनाई हुई थी.

फाइनल मुकाबले में एक खास जंग और भी चल रही है, जो गोल्डन बूट और गोल्डन बॉल के लिए है. फाइनल मैच ही तय करेगा कि इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्टार कौन होने वाला है.

गोल्डन बूट के दावेदार:
1. किलियन एमबाप्पे (फ्रांस)- 8 गोल
2. लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)- 7 गोल
3. ओलिवर गिरोड (फ्रांस)- 4 गोल
4. जूलियन अल्वारेज (अर्जेंटीना)- 4 गोल

कौन जीतेगा गोल्डन बॉल?
गोल्डन बूट से हटकर अगर गोल्डन बॉल की बात करें तो यह अवॉर्ड फीफा वर्ल्ड कप के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर को प्रदान किया जाता है. इस अवॉर्ड को जीतने वाले प्लेयर्स को सोने की गेंद मिलती है. खास बात यह है कि पिछले छह वर्ल्ड कप में से पांच में गोल्डन बॉल उस खिलाड़ी को मिली जिसकी टीमें फाइनल मुकाबलों में पराजित हुई थी. 

गोल्डन बॉल की रेस में ये खिलाड़ी:
1. किलियन एमबाप्पे (फ्रांस)
2. एंटोनी ग्रीजमैन (फ्रांस)
3. लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)
4. ओलिवर गिरोड (फ्रांस)
5. जूलियन अल्वारेज (अर्जेंटीना) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement