
फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने के बाद अर्जेंटीना की टीम अपने मुल्क लौट गई है. जहां एयरपोर्ट पर हज़ारों की भीड़ ने अपनी वर्ल्ड चैम्पियन टीम का स्वागत किया. ंकप्तान लियोनेल मेसी की अगुवाई में टीम ने फ्रांस को फाइनल में 4-2 (पेनल्टी शूटआउट) में मात देकर इतिहास रचा था. अर्जेंटीना ने 1986 के बाद पहली बार कोई फीफा वर्ल्ड कप जीता है, जबकि यह उसका तीसरा वर्ल्ड कप है. खास बात यह है कि ये लियोनेल मेसी का आखिरी वर्ल्ड कप था.
मंगलवार की सुबह (भारतीय समयानुसार) अर्जेंटीना के खिलाड़ी राजधानी ब्यूनस आयर्स के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां हजारों की संख्या में लोग अपने वर्ल्ड चैम्पियन का स्वागत करने के लिए तैयार थे. कप्तान लियोनेल मेसी हाथ में ट्रॉफी लिए फ्लाइट से बाहर निकले और लोगों का अभिवादन किया.
अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने यहां पर बस में बैठकर रोड शो में हिस्सा लिया, चारों ओर हज़ारों की संख्या में फैन्स बस को घेरे हुए थे और खिलाड़ी ट्रॉफी को दिखाते हुए जश्न मना रहे थे.
अर्जेंटीना की राजधानी Buenos Aires के Obelisk में लाखों की संख्या में फैन्स लगातार जश्न मना रहे हैं. अर्जेंटीना ने जब फाइनल में फ्रांस को हराया उसी के बाद ये जश्न नॉनस्टॉप जारी है. अर्जेंटीना के फुटबॉल एसोसिएशन ने इस बात की पुष्टि की थी कि वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी भी यहां पर आकर फैन्स के साथ जश्न में शामिल होंगे.
फाइनल में क्या हुआ था?
18 दिसंबर को कतर के लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. यहां पहले हाफ में अर्जेंटीना ने 2-0 से बढ़त बना ली थी, लेकिन फ्रांस ने दूसरे हाफ में वापसी की और एम्बाप्पे ने 2 गोल दाग दिए. अर्जेंटीना और फ्रांस का मुकाबला फुल टाइम में 2-2 की बराबरी से छूटा. जब एक्स्ट्रा टाइम में मैच गया तो स्कोर 3-3 हो गया. बाद में पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत दर्ज की.
फीफा फाइनल में किए गए गोल
अर्जेंटीना: 3 गोल
लियोनेल मेसी- 23वां मिनट
डी. मारिया- 36वां मिनट
लियोनेल मेसी- 108वां मिनट
फ्रांस- 3 गोल
किलियन एम्बाप्पे- 80वां मिनट
किलियन एम्बाप्पे- 81वां मिनट
किलियन एम्बाप्पे- 118वां मिनट
पेनल्टी शूटआउट की कहानी...
फ्रांस- किलियन एम्बापे (गोल)
अर्जेंटीना- लियोनेल मेसी (गोल)
फ्रांस- किंग्सले कोमान (मिस)
अर्जेंटीना-पाउलो डायबाला (गोल)
फ्रांस- एयुरेलियन टी. (मिस)
अर्जेंटीना- लिएंड्रो परेडेस (गोल)
फ्रांस- रैंडर कोलो मुआनी (गोल)
अर्जेंटीना- गोंजालो मोंटिएल (गोल)
फीफा वर्ल्ड कप के विजेताओं की लिस्ट:
1930- उरुग्वे
1934- इटली
1938- इटली
1950- उरुग्वे
1954- जर्मनी
1958- ब्राजील
1962- ब्राजील
1966- इंग्लैंड
1970- ब्राजील
1974- जर्मनी
1978- अर्जेंटीना
1982- इटली
1986- अर्जेंटीना
1990- जर्मनी
1994- ब्राजील
1998- फ्रांस
2002- ब्राजील
2006- इटली
2010- स्पेन
2014- जर्मनी
2018- फ्रांस
2022- अर्जेंटीना