Advertisement

लियोनेल मेसी ने फिर जीता FIFA बेस्ट प्लेयर का खिताब, एम्बाप्पे को दी मात

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और वर्ल्ड कप विजेता लियोनेल मेसी को पुरुष वर्ग में फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अपने नाम कर लिया है. मेसी ने एक बार फिर से एम्बाप्पे को मात दी है. दरअसल फीफा बेस्ट प्लेयर के लिए एम्बाप्पे को भी नॉमिनेट किया गया था. लेकिन मेसी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.

लियोनेल मेसी ने FIFA बेस्ट प्लेयर का खिताब जीत लिया है (फाइल फोटो) लियोनेल मेसी ने FIFA बेस्ट प्लेयर का खिताब जीत लिया है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और वर्ल्ड कप विजेता लियोनेल मेसी को पुरुष वर्ग में फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया गया है. जबकि महिला वर्ग में स्पेन की अलेक्सिया पुटेलस ने ये उपलब्धि अपने नाम की. पुटेलस ने साल 2022 में बैलेन डी'ओर जीता था.

पेरिस के सैले में समारोह के दौरान मेसी ने कहा कि इतने लंबे संघर्ष के बाद और उसके पीछे जाने और इतना जोर देने के बाद अपने सपने को हासिल करने में सक्षम होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी.
 
हालांकि इस अवॉर्ड के लिए फ्रांस के एम्बाप्पे को भी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था. लेकिन उन्हें मेसी ने यहां भी मात देते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम कर लिया. मेसी को सर्वश्रेष्ठ प्लेयर के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.

Advertisement

इस दौरान मेसी ने कहा कि यह मेरे करियर की सबसे खूबसूरत चीज है. यह हर खिलाड़ी का सपना होता है और बहुत कम लोग इसे हासिल कर पाते हैं. भगवान का शुक्र है कि मैं ऐसा कर पाया.

मेसी के हमवतन लियोनेल स्कालोनी ने कोच ऑफ द ईयर और एमिलियानो मार्टिनेज ने कीपर ऑफ द ईयर का खिताब जीता. उनके समर्थकों को सर्वश्रेष्ठ प्रशंसकों का पुरस्कार भी मिला, जबकि इंग्लैंड को महिला यूरो 2022 कप के लिए पुरस्कृत किया गया.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना ने तीसरी बार वर्ल्ड कप जीत लिया था. मेसी की टीम अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे रोमांचक फाइनल में फ्रांस को फुल टाइम में 3-3 से स्कोर बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया था.

Advertisement


ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement