Advertisement

Pele FIFA World Cup 2022: 'डिएगो मुस्कुरा रहे होंगे...', अर्जेंटीना की जीत पर अस्पताल से पेले का इमोशनल मैसेज

अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया है. फ्रांस के खिलाफ हुए फाइनल मैच में पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत दर्ज की. इस ऐतिहासिक जीत पर लीजेंड पेले ने अर्जेंटीना को बधाई दी.

पेले ने अर्जेंटीना के लिए दिया मैसेज पेले ने अर्जेंटीना के लिए दिया मैसेज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को विश्व कप जीतने की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने फ्रांस के किलियन एम्बापे को भी फाइनल में हैट्रिक बनाने के लिए बधाई दी. एक खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड तीन बार विश्व कप जीतने वाले पेले सांस संबंधी दिक्कतों का उपचार कराने के लिए अभी अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement

उन्होंने कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना की फ्रांस पर पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत के बाद इंस्टाग्राम पर अपना संदेश पोस्ट किया. अर्जेंटीना और फ्रांस अतिरिक्त समय के बाद 3-3 से बराबर चल रहे थे, जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया.

लीजेंड पेले ने कहा, ‘फुटबॉल ने आज फिर अपनी कहानी दिलचस्प तरीके से बयां की. मेसी ने अपना पहला विश्वकप जीता, जिसके वह पूरे हकदार थे. मेरे प्रिय मित्र एम्बापे ने फाइनल में चार (पेनल्टी शूटआउट के गोल सहित) गोल किए. हमारे खेल के भविष्य के लिए यह शानदार प्रदर्शन देखना किसी उपहार से कम नहीं था.’

आपको बता दें कि मेसी ने मैच में दो गोल किए, जबकि फ्रांस की तरफ से तीनों गोल एम्बापे ने दागे. पेले ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले अफ्रीकी देश मोरक्को को भी बधाई दी और अपने संदेश के आखिर में अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना को भी याद किया. पेले ने लिखा, ‘बधाई अर्जेंटीना. निश्चित तौर पर अभी डिएगो मुस्कुरा रहे होंगे.’

Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच की बात करें तो अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुए इस मैच को अबतक का सबसे रोमांचक फाइनल कहा जा रहा है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रुका था, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट तक जंग गई. जहां पर अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से मात दी. 

फीफा फाइनल में किए गए गोल

अर्जेंटीना: 3 गोल
लियोनेल मेसी- 23वां मिनट
डी. मारिया- 36वां मिनट
लियोनेल मेसी- 108वां मिनट

फ्रांस- 3 गोल
किलियन एम्बाप्पे- 80वां मिनट
किलियन एम्बाप्पे- 81वां मिनट
किलियन एम्बाप्पे- 118वां मिनट

पेनल्टी शूटआउट की कहानी...

फ्रांस- किलियन एम्बापे (गोल)
अर्जेंटीना- लियोनेल मेसी (गोल)

फ्रांस- किंग्सले कोमान (मिस)
अर्जेंटीना-पाउलो डायबाला (गोल)

फ्रांस- एयुरेलियन टी. (मिस)
अर्जेंटीना- लिएंड्रो परेडेस (गोल)

फ्रांस- रैंडर कोलो मुआनी (गोल)
अर्जेंटीना- गोंजालो मोंटिएल (गोल) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement