Advertisement

FIFA का किस्सा: जब अपनी टीम की जीत के लिए राष्ट्रपति ने मांगी पोप फ्रांसिस से मदद!

पेरू की टीम इस बार फीफा वर्ल्ड कप 2022 में क्वालिफाई नहीं कर पाई है. एक लंबे वक्त के लिए वह फीफा वर्ल्ड कप से दूर रही, ऐसे में एक बार ऐसा भी हुआ था कि पेरू के राष्ट्रपति पोप फ्रांसिस की शरण में जा पहुंचे थे.

जब पोप फ्रांसिस से मिले थे पेरू के राष्ट्रपति (फोटो: Getty) जब पोप फ्रांसिस से मिले थे पेरू के राष्ट्रपति (फोटो: Getty)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान कई तरह की बातें और किस्से सामने आ रहे हैं. लगातार रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं, जो इतिहास में दर्ज हो रहे हैं. दिग्गज टीमें वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं, जबकि कई नई टीमें इस बार चौंका रही हैं. वर्ल्ड कप से जुड़ी कई कहानियां इस दौरान ज़िक्र में आती हैं, इन्हीं में से एक किस्सा है जब एक राष्ट्रपति अपनी टीम की जीत के लिए पोप फ्रांसिस की शरण में पहुंच गया था. 

Advertisement

पेरू की फुटबॉल टीम ने इतिहास में सिर्फ 5 बार फुटबॉल का वर्ल्ड कप खेला है, लेकिन एक दौर ऐसा आया था जब कई दशकों के लिए लगातार टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने से चूक रही थी. ये दौर आया 1982 के बाद का, जब लगातार करीब तीन दशक तक टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई ही नहीं कर पाई. 

क्लिक करें: जब स्टोर से चोरी हुई असली ट्रॉफी को एक कुत्ते ने ढूंढ निकाला!

इसी कलंक को मिटाने के लिए जब कोई रास्ता नहीं बचा तब पेरू के तत्कालीन राष्ट्रपति ओलंता हुमाला ने भगवान की शरण ली. साल 2014 में जब पेरू के राष्ट्रपति एक आधिकारिक दौरे के लिए वेटिकन सिटी पहुंचे, तब उन्होंने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पेरू फुटबॉल टीम की शर्ट पोप फ्रांसिस को भेंट की.

Advertisement

फुटबॉल वर्ल्ड कप के किस्सों पर लिखी गई किताब ‘The Most Incredible World Cup Stories’ में जिक्र किया गया है कि ओलांता हुमाला ने तब पोप फ्रांसिस से कहा कि मैं आपके फुटबॉल पैशन को जानता हूं, मैं आपको पेरू की टीम की शर्ट देता हूं और आपसे यह गुजारिश करता हूं कि हमारी टीम इस बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर ले. 

कमाल तो तब हुआ जब रूस में हुए 2018 के फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के लिए पेरू ने क्वालिफाई कर लिया. क्वालिफायर में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद पेरू वर्ल्ड कप तक पहुंची. यही करीब 36 साल बाद हुआ था जब पेरू ने फुटबॉल वर्ल्ड कप में क्वालिफाई किया था. पेरू अभी तक 1930, 1970, 1978, 1982, 2018 के फुटबॉल वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है. कतर वर्ल्ड कप के लिए भी पेरू क्वालिफाई नहीं कर पाया था. 

फीफा ट्रॉफी को लेकर इन किस्सों का जिक्र नियोगी बुक्स द्वारा छापी गई किताब ‘The Most Incredible World Cup Stories’ में किया गया है. इस किताब को Luciano Wernicke ने लिखा है.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement