Advertisement

बीयर पर बवाल: घंटों की लाइन-12 पाउंड का पाइंट, फीफा वर्ल्ड कप में फैन्स का बुरा हाल

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फैन्स को बीयर की किल्लत महसूस हो रही है. क्योंकि कतर में नियम इतने सख्त हैं कि फैन्स के लिए बीयर खरीदना मुश्किल हो रहा है. वर्ल्ड कप की शुरुआत के दो दिनों में ही इसकी तस्वीर सामने आने लगी है.

फीफा वर्ल्ड कप में बीयर को लेकर सख्त नियम (फोटो: AP) फीफा वर्ल्ड कप में बीयर को लेकर सख्त नियम (फोटो: AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो गई है और दुनियाभर से फैन्स यहां पर फुटबॉल का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे हैं. लेकिन कतर में अलग-अलग पाबंदियों ने फैन्स के मूड को खराब कर दिया है. इनमें से सबसे बड़ी परेशानी बीयर को लेकर है, क्योंकि कतर में शराब और बीयर की बिक्री पर कई तरह की पाबंदी लगाई गई हैं, जिससे ना सिर्फ फैन्स बल्कि आयोजक भी खफा हैं.

12 पाउंड का एक पाइंट...
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, कतर में बीयर को लेकर जो नई पाबंदियां लगाई गई हैं उसके बाद फैन्स में काफी निराशा है. इसका नज़ारा पहले ही मैच में देखने को मिला, जब फीफा द्वारा निर्धारित फैन फेस्टिवल में बीयर को लेकर लंबी कतारें देखने को मिलीं. 

कतारों के बीच फैन्स बीयर के दाम को लेकर भी परेशान रहे. क्योंकि यहां बीयर के सिर्फ एक पाइंट के लिए दर्शकों को 12 पाउंड (करीब 1150 रुपये) देने पड़ रहे हैं. यही कारण है कि ना सिर्फ फैन्स बल्कि फीफा और अन्य तबकों द्वारा इस तरह के नियम पर आपत्ति जताई जा रही है. 

कतर में आयोजित वर्ल्ड कप के लिए फीफा ने बडवाइज़र से कॉन्ट्रैक्ट किया है, ऐसे में यहां पर सिर्फ बडवाइज़र बीयर ही उपलब्ध है. वह भी स्टेडियम में एंट्री से कुछ मिनट पहले ही फैनफेस्ट में बीयर की बिक्री शुरू की जा रही है ऐसे में काफी धक्कामुक्की के बाद फैन्स को बीयर मिल रही है. 

Advertisement
फोटो: AP


स्टेडियम के अंदर बीयर नहीं...
फैन्स के लिए एक परेशानी यह भी है कि स्टेडियम के अंदर बीयर या शराब की बिक्री नहीं हो रही है. कतर में शराब और बीयर की बिक्री को लेकर कई तरह की पाबंदियां हैं, पहले फीफा के कहने पर कुछ जगहों पर बिक्री की इजाजत दी गई थी. लेकिन वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक एक दिन पहले कतर ने नियम बदले और कहा कि स्टेडियम के अंदर नॉनएल्कोहेलिक ड्रिंक ही मिलेंगी. 

ऐसे में फैन्स को स्टेडियम के बाहर मौजूद फैनफेस्ट से ही बीयर लेनी पड़ रही है. एक इंग्लिश फैन ने डेलीमेल को बताया कि कतर में काफी गर्मी है, ऐसे में बीयर बहुत जरूरी है. अंदर बीयर नहीं ले सकते हैं तो हम मैच शुरू होने से पहले ही खुद को फुल कर रहे हैं. 

सोमवार को फुटबॉल वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का मैच था, ऐसे में इंग्लिश फैन्स की नाराजगी काफी देखने को मिली. एक तरफ कतर में इंग्लिश फैन्स को बीयर के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ा, कई गुना दाम खर्च करने पड़े. दूसरी ओर इंग्लैंड के अलग-अलग क्लब, पब मैच के दौरान फुल नज़र आए और लोगों ने मैच का लुत्फ उठाया. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement