Advertisement

FIFA World Cup Messi Mbappe: लियोनेल मेसी या किलियन एम्बाप्पे, किसे सपोर्ट करते हैं शाहरुख खान, 'पठान विवाद' के बीच किया खुलासा

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में आज डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस और लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना के बीच टक्कर होगी. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इस बार मेसी को सपोर्ट कर रहे हैं या एम्बाप्पे को? उन्होंने खुद एक फैन को जवाब देते हुए इसका खुलासा किया....

Kylian Mbappe, Shah Rukh Khan and Lionel Messi (FIFA & ANI) Kylian Mbappe, Shah Rukh Khan and Lionel Messi (FIFA & ANI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

FIFA World Cup Messi Mbappe: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज (18 दिसंबर) फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस और लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना टीम आमने-सामने होंगी. फीफा वर्ल्ड कप का बुखार खेल जगत और फैन्स के अलावा फिल्मों कलाकारों पर भी चढ़ा है.

चंकी पांडे, संजय कपूर और अनन्या पांडे समेत कई फिल्मी सितारे मैच देखने के लिए कतर पहुंचे हुए हैं. यह सभी लियोनेल मेसी के फैन हैं. मगर इसी बीच बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के विवाद में फंसे हुए हैं.

Advertisement

शाहरुख खान से पूछा फीफा का ये सवाल

इस विवाद के बीच भी शाहरुख भी फीफा मैच नहीं चूक रहे हैं. इस बार फाइनल में शाहरुख खान किस टीम और किस प्लेयर को सपोर्ट करेंगे, इसका भी खुलासा उन्होंने ही किया है. दरअसल, पठान विवाद के बीच ही शाहरुख ने शनिवार को 15 मिनट के लिए सोशल मीडिया पर #AskSRK ट्रेंड चलाया. इसी हैशटैग के साथ फैन्स ने शाहरुख खान से कई सारे सवाल पूछे, जिसके जवाब भी किंग खान ने दिए.

इसी दौरान एक फैन ने फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ा सवाल पूछ लिया. उसने पूछा, 'वर्ल्ड कप फाइनल में आप किसे सपोर्ट कर रहे हैं?' इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, 'अरे यार दिल कह रहा है कि मेसी?? लेकिन एम्बाप्पे भी देखने लायक है.'

रोनाल्डो क्यों मेसी से ज्यादा बेहतर है?

Advertisement

इसी सवाल-जवाब के दौरान एक यूजर ने शाहरुख से पूछ लिया कि पुर्तगाल टीम के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्यों लियोनेल मेसी से ज्यादा बेहतर है? इसका जवाब भी शाहरुख ने अपने ही अलग अंदाज में दिया. किंग खान ने कहा, 'एक सलाह है कि बेहतर की तलाश ना करें... ये अच्छी चीज को भी खत्म कर देती है.

धोनी को देखकर नर्वस हो जाते हैं शाहरुख

बता दें कि शाहरुख खान आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी के मालिक हैं. एक अन्य यूजर ने इसी आईपीएल को याद दिलाते हुए महेंद्र सिंह धोनी से संबंधित एक सवाल पूछ लिया. यूजर ने पूछा कि केकेआर के खिलाफ जब धोनी बैटिंग करने आते हैं, तो आपको कैसा लगता है? इसके जवाब में शाहरुख ने हंसते हुए कहा कि नर्वस हो जाता हूं.

गोल्डन बूट की रेस में मेसी-एम्बाप्पे

दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस और अर्जेंटीना टीम के बीच टक्कर होगी. यह मैच आज (18 दिसंबर) भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. गोल्डन बूट की रेस में लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. दोनों प्लेयर्स ने बराबर 5-5 गोल दागे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement