Advertisement

FIFA World Cup 2022: ‘मुस्लिम हैं और हिजाब भी नहीं पहना…’, मोरक्को के स्टार प्लेयर की वाइफ पर तसलीमा नसरीन का ट्वीट वायरल

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली मोरक्को टीम इन दिनों सुर्खियों में है. मोरक्को के स्टार प्लेयर अशरफ हकीमी और उनकी पत्नी हिबा को लेकर तसलीमा नसरीन का एक ट्वीट वायरल हो रहा है.

चर्चा में है मोरक्को के खिलाड़ी अशरफ हक़ीमी चर्चा में है मोरक्को के खिलाड़ी अशरफ हक़ीमी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचकर मोरक्को ने इतिहास रच दिया है. मोरक्को पहली ऐसी अफ्रीका-अरब टीम बनी है जिसने फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अब मोरक्को टीम के हर खिलाड़ी पर लोगों की नज़र है, इस बीच मोरक्को टीम के प्लेयर अशरफ हक़ीमी सुर्खियां बटोर रहे हैं. 

दरअसल, अशरफ हक़ीमी और उनकी पत्नी हिबा अबूक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन्हीं तस्वीरों पर अब एक्टिविस्ट और लेखिका तस्लीमा नसरीन ने कुछ ऐसा ट्वीट किया है जिसपर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है. 

Advertisement

क्लिक करें: मोरक्को की कहानी, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली

तस्लीमा नसरीन ने दोनों की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि मोरक्को के स्टार फुटबॉलर अशरफ हकीमी और उनकी पत्नी. ये मुस्लिम हैं और इन्होंने कोई हिजाब या बुर्का भी नहीं पहना है. दरअसल, तस्लीमा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें हिबा अबूक रिविलिंग ड्रेस पहने हुए हैं. 

 

तस्लीमा नसरीन के इन ट्वीट पर लोग भड़क गए और उन्हें जमकर ट्रोल किया. कुछ लोगों ने लिखा कि आप खुदको एक्टिविस्ट कहती हैं, लेकिन जो लोग अपना खुद का फैसला लेते हैं उनकी खिलाफत करती हैं. जबकि कुछ लोगों ने लिखा कि आखिर आपका प्वाइंट क्या है. 

 

 

 

 

 

आपको बता दें कि अशरफ हकीमी की पत्नी हिबा अबूक स्पेन की फेमस एक्ट्रेस हैं, 36 साल की हिना और 24 साल के अशरफ हक़ीमी के बीच 12 साल का अंतर है. दोनों की जोड़ी काफी फेमस है और हाल ही में उन्हें कई इवेंट्स में भी साथ देखा गया है. अगर तसलीमा नसरीन की बात करें तो वह लगातार इस्लाम को लेकर की गई टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं और उनके कई ट्वीट विवाद का कारण बनते आए हैं. 

Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की बात करें तो मोरक्को ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से मात दी और इतिहास रच दिया. मोरक्को का मुकाबला अब सेमीफाइनल-2 में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस से होना है, लेकिन मोरक्को की कामयाबी ने हर फुटबॉल फैन का दिल जीत लिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement