Advertisement

FIFA World Cup 2022: वर्ल्ड कप फाइनल में भाषण देना चाहते थे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, FIFA ने दिया ये जवाब

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच भिड़ंत होनी है. सीएनएन का दावा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति द्वारा यहां पर संबोधन करने की अपील की गई थी, जिसे फीफा ने ठुकरा दिया है.

Volodymyr Zelenskyy (फाइल फोटो) Volodymyr Zelenskyy (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

फीफा वर्ल्ड कप 2022 अब अपने अंतिम दौर में है और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है. अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच यह जंग होनी है, इस फाइनल मैच पर पूरी दुनिया की नज़र है. फाइनल को लेकर एक राजनीतिक खबर भी सामने आई है, जहां युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की द्वारा फीफा के फाइनल मुकाबले में शांति संदेश देने की अपील की थी. हालांकि, फीफा द्वारा इस अपील को ठुकरा दिया गया है. 

सीएनएन द्वारा अपनी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेन द्वारा फीफा के सामने यह अपील की गई थी कि जेलेंस्की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए फाइनल में एक संदेश देना चाहते हैं. रूस के साथ यूक्रेन का युद्ध लंबे वक्त से चल रहा है, इस बीच वह शांति संदेश देने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन फीफा ने इस अपील को ठुकरा दिया.

हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन-फीफा के बीच अभी भी इस मसले पर बात चल रही है. फीफा ने इस अपील पर कहा है कि वह ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन है, ऐसे में किसी के पक्ष या विपक्ष में वह बयान देने का मंच नहीं बन सकता है. हम वर्ल्ड कप में सबके हितों का ध्यान रख रहे हैं. बता दें कि रूस ने जब यूक्रेन पर हमला किया था, तब फीफा ने उसे बैन कर दिया था. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की युद्ध शुरू होने के बाद कई बड़े मंचों पर शांति संदेश दे चुके हैं, वह यूनाइटेड नेशन समेत अन्य बड़े मंचों पर अपना संबोधन दे चुके हैं. इसी कड़ी में वह फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में अपनी बात कहकर दुनिया तक पहुंचना चाहते थे.

गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर में खेला गया और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला होना है. अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें इस मुकाबले में आमने-सामने होंगी. फ्रांस मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन भी है, जबकि अर्जेंटीना ने आखिरी बार 1986 में वर्ल्ड कप जीता था. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement