दुनिया मे ऐसा पहली बार है जब किसी मुस्लिम देश को FIFA वर्ल्डकप की मेजबानी दी गई है. पहली बार FIFA वर्ल्डकप की मेजबानी किसी मुस्लिम देश को सौंपी गई है लेकिन, ये आयोजन कुछ खास वजहों से विवादों में घिर गया है. फुटबॉल के इस वर्ल्ड कप ने दुनिया को दो हिस्सों में बांट दिया है. एक तरफ वो देश हैं, जो इस्लामिक तौर तरीकों का पालन करते हैं और दूसरी तरफ वो देश हैं, जो गैर-इस्लामिक रीति-रिवाजों को मानते हैं.