Advertisement

अब LOCO पर देख सकेंगे आप अपना अवेटेड ESPL सीजन 2, एक्सक्लूसिव डिजिटल ब्रॉडकास्ट पार्टनर के तौर पर आए हैं साथ

ESPL सीजन 2 के लिए दर्शक काफी समय से एक्साइटेड हैं. ऐसे में आप 26 जून से सीजन की सभी गतिविधियों को LOCO या इंडिया टुडे और आज तक के आधिकारिक वेबसाइट, युट्यूब चैनल और फेसबुक चैनल को ट्यून कर देख सकते हैं. ESPL 2 की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारियां हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

ESPL सीजन 2 के लिए दर्शक काफी समय से एक्साइटेड हैं. ऐसे में आप 26 जून से सीजन की सभी गतिविधियों को LOCO या इंडिया टुडे और आज तक के आधिकारिक वेबसाइट, युट्यूब चैनल और फेसबुक चैनल को ट्यून कर देख सकते हैं. ESPL 2 की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारियां हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं.

India Today Gaming पर हम यहां पिछले कुछ समय से ESports Premiere League के दूसरे सीज़न से जुड़े बहुत सारे अपडेट्स आपके साथ शेयर कर रहे हैं. रजिस्ट्रेशन बंद होने के साथ इवेंट की शुरुआत ओपन क्वालिफायर के साथ हो गई है. जिसके बाद अब आखिरकार आप भारत की एकमात्र फ्रैंचाइज़ी-आधारित ईस्पोर्ट्स लीग के दूसरे सीज़न को देख सकते हैं. ESPL 2 ने LOCO को एक्सक्लूसिव डिजिटल ब्रॉडकास्ट पार्टनर के रूप में शामिल किया है. LOCO ESPL 2 की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा, जिसे आप इसके आधिकारिक चैनल पर देख सकते हैं. ESPL 2 को कहां देखना है, कब देखना है, आदि के बारे में अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें.

Advertisement

एक्सक्लूसिव डिजिटल ब्रॉडकास्ट पार्टनर के तौर पर शामिल हुआ है LOCO

LOCO भारत में Esports के लिए प्रमुख लाइव-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है, जिसने इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट के साथ पार्टनरशिप की है. एक्सक्लूसिव डिजिटल ब्रॉडकास्ट पार्टनर होने के नाते LOCO गेमिंग टूर्नामेंट ESPL 2 के सभी मैचों की लाइव-स्ट्रीमिंग करेगा. 26 जून से टूर्नामेंट के अंत तक सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग वेबसाइट के साथ-साथ LOCO के स्मार्टफोन ऐप पर भी की जाएगी. ओपन क्वालिफायर के साथ सभी मैच एक के बाद एक लाइन में हैं. इसके बाद इन्विटेशनल क्वालिफायर, लास्ट चांस क्वालिफायर और अंत में LAN फिनाले को LOCO के साथ लाइव देखा जा सकता है.

ESPL सीजन 2 कैसे देखें

LOCO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और LOCO के पेज पर इंडिया टुडे गेमिंग चैनल देखें. आप ESPL सीजन 2 को 26 जून से ओपन क्वालिफायर की शुरुआत से लेकर 3 अगस्त तक देख सकते हैं. ESPL सीजन 2 देखने के लिए दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक ट्यून इन रहें. LOCO पर ESPL सीजन 2 के प्रसारण का शेड्यूल-

Advertisement
  • 26 जून से 1 जुलाई- ओपन क्वालिफायर
  • 2 जुलाई से 15 जुलाई- इन्विटेशनल क्वालिफायर
  • 16 जुलाई से 23 जुलाई- लास्ट चांस क्वालिफायर
  • 30 जुलाई से 3 अगस्त- लैन फ़ाइनल

इसके अलावा आप ESPL 2 के लाइव एक्शन जुड़ने के लिए इंडिया टुडे और आज तक के आधिकारिक YouTube और Facebook चैनलों पर जा सकते हैं. आपको बताते चलें कि Tecno Mobile ESPL सीजन 2 का प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर है. Tecno ने हाल ही में भारत में गेमिंग स्मार्टफोन- Tecno Pova 3 लॉन्च किया है. जिसमें पावरफुल हेलियो जी88 प्रोसेसर, 7000 एमएएच बैटरी, 11 जीबी रैम और एक 128 जीबी रोम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement