Advertisement

India Today League 2020 PUBG Mobile Invitational: ये हैं 20 टीमें जो आज से PUBG बैटलफील्ड में करेंगी जंग

India Today League 2020 PUBG Mobile Invitational: गुरुवार से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. इसमें ये टॉप की 20 टीम हिस्सा ले रही हैं जो पबजी मैप्स में अपने प्रतिद्वंदियों को धूल चटाने में सक्षम हैं.

India Today League 2020 PUBG Mobile Invitational India Today League 2020 PUBG Mobile Invitational
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

India Today League 2020 PUBG Mobile Invitational: 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलने वाले इंडिया टुडे पबजी लीग में देश भर से ये 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये सभी टीम्स एक दूसरे को टक्कर देने की काबलियत रखती हैं. इनमें से कई टीमों ने पहले भी पबजी टूर्नामेंट्स का खिताब अपने नाम किया है.

इवेंट शेड्यूल

23 अप्रैल - दोपहर 2 बजे से - टोटल चार मैच होंगे ( 3-4 घंटे तक)

Advertisement

मैप - इरैंगल, मिरानमर, सैनहॉक, विकेंडी

24 अप्रैल - दोपहर 2 बजे से - टोटल चार मैच होंगे ( 3-4 घंटे तक)

मैप - इरैंगल, मिरानमर, सैनहॉक, विकेंडी

25 अप्रैल - दोपहर 2 बजे से - टोटल चार मैच होंगे ( 3-4 घंटे तक)

मैप - इरैंगल, मिरानमर, सैनहॉक, विकेंडी

26 अप्रैल - दोपहर 2 बजे से - टोटल चार मैच होंगे ( 3-4 घंटे तक)

मैप - इरैंगल, मिरानमर, सैनहॉक, विकेंडी

TSM Entitiy - यह टीम काफी पॉपुलर है और इसने बड़े पबजी टूर्नामेंट खेले हैं. इनमें पबजी मोबाइल क्लब ओपन, पबजी मोबाइल प्रो लीग और दूसरे कई टूर्नामेंट्स शामिल हैं.

Team Soul - इस टीम का एक बड़ा फैन बेस है और पबजी मोबाइल कम्युनिटी में ये काफी नामी हैं. टीम सोल को नमन माथुर ने बनया है. जो IGL स्कॉयड में भी है. इसके अलावा इस टीम ने PUBG Mobile Club Open Spring Split जीता है और अब टीम नेक्स्ट लेवल पर है.

Advertisement

SynerGE - इस टीम की बात करें तो इसने भी कई मोबाइल टूर्नामेंट्स खेले हैं और PMCO में इन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है. इस गेम के लीडर सीरवी हैं जो लगातार अच्छा खेल रहे हैं.

PowerHous - पबजी के शुरुआती बैटल में ये टीम अग्रेसिव मानी जाती है. इसके कुछ पुराने प्लेयर्स टीम सोल के पार्ट थे और बाद में इन्होंने एक नई टीम बना ली है.

Team IND - इस टीम को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का एक्सपीरिएंस है. कितना भी टफ अपोनेंट क्यों न हो, ये दूसरों को धूल चटा सकते हैं. PMCO इंडिया में ये टीम दूसरे स्थान पर रही थी.

Fnatic - ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में ये बड़े नामों से एक है. ये 2019 में लॉन्च हुआ. हालांकि टीम Fnatic ने पिछले सालों में कुछ बदलाव भी देखे हैं, इस टीम के कोच Aurum हैं जिनके तहत ये टीम खेलती है.

The U Mumba eSports (UME) - ये टीम दरअसल U Mumba का एक्स्टेंशन है. इसकी शुरुआत 2018 के आखिर मे हुई जब U Cypher Season 1 खत्म हुआ. ई-स्पोर्ट्स में ये टीम मुंबई को रिप्रेजेंट करती है.

Mayhem - ये टाीम लगातार बढ़ रही है और इस टीम ने ऑडिएंस के दिल भी जीते हैं. इनकी परफॉर्मेंस तगड़ी मानी जाती है. फिलहाल इस टीम में Roaseter, Cloak, Immortal, Driger और Believe हैं जो इसे आगे लेकर जा सकते हैं.

vsgCrawlers - ये टीम PMCO Spirit Split 2020 में फाइनलिस्ट रही है. मोबाइल ई-स्पोर्ट्स कम्युनिटी में इसका बड़ा नाम है. हालांकि ये टीम कुछ प्वॉइंट्स से मैच हारती भी है, लेकिन बाउंस बैक करती है.

Advertisement
Celtz - ये एक नई टीम है और पिछले साल से ही इसकी शुरुआत हुई है. पिछले कुछ टूर्नामेंट्स में इस टीम का प्रदर्शन निराशाजानक रहा है, लेकिन ये अपनी प्रतिद्वंदी टीम को पछाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. इस टीम को कम आंकना दूसरे टीम्स के लिए गलती होगी.

Marcos Gaming - सेमीफाइनल्स में ये टीम टॉप रही है और ये जीतने की क्षमता रखती है. इस टीम ने बैटलफील्ड में कभी भी अपने दुश्मनों को नहीं छोड़ा है. फिलहाल इस टीम में Surya, Pansingh और दूसरे प्लेयर्स हैं जो अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.

Orange Rock - ये भारत की टॉप रेटेड पबजी टीमों में से एक है और इसने टोटल 1872 मैच खेले हैं जिनमें से इन्होंने 855 में जीत हासिल की है. इस टीम का इंस्टाग्राम पर बड़ा फैनबेस है. इस टीम में DaljitSK ने ज्वाइन किया है जो स्नाइपर हैं.

Revenge Esports - ये भारत में तेजी से बढ़ने वाली पबजी मोबाइल टीम है. ये अपने पावर पैक्ड एक्शन से किसी भी सिचुएशन में मैप्स पर जीत हासिल कर सकती है. ये टीम अपनी स्ट्रैटिजी के लिए मानी जाती है और इसने कई पबजी मोबाइल कल्ब ओपन जीते हैं.

MegaStars - ये टीम PMCO Spring Split 2020 जीत चुकी है. इतना ही नहीं, ये टीम ओवरऑल टॉप पर भी रही है. पिछले कुछ टूर्नामेंट्स में इस टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

Advertisement
Team Tamilas - ये टीम उन 9 टीमों में से एक है जिन्होंने PMCO Spilit Spring India से पबजी मोबाइल प्रो लीग साउथ एशिया 2020 के लिए क्वॉलिफाई किया है. ये टीम तमिलनाडु की है और PMCO India 2020 में 167 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर रही है.

Element Esports - ये एक नई टीम है जिन्होंने पबजी मोबाइल टूर्नामेंट्स से अपनी जर्नी शुरू की है. ये टीम अपने प्रतिद्विंयों के खिलाफ मैप्स पर शानदार परफॉर्म करती है.

GodLike - ये टीम पॉपुलर पबजी मोबाइल प्लेयर और स्ट्रीमर KronTen की है. ये टीम भारत की ही है और पिछले कुछ टूर्नामेंट्स में इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.

Team Hydra - इस टीम को मशहूर Dynamo Gaming ने बनाया है. पबजी मोबइल इंडिया में ये टीम हमेशा से आगे रही है और अपोनेंट को कड़ी टक्कर देती है.

8bit - इसे भारत के पॉपुलर पबजी मोबाइल स्ट्रीमर 8bit thug और Goldy ने बनाया है. ये भारत की सबसे पुरानी ईस्पोर्ट्स टीमों में से एक है. ये क्लैश रॉयल्स और पबजी मोबाइल में रिप्रेजेंट कर रहे हैं.

Team 4King - इसे भारत के पबजी मोबाइल एक्स्पर्ट्स ने तैयार किया है. पॉपुलर स्ट्रीमर मुदस्सिर अली रिज्वी फंड करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement