
India Today League PUBG Mobile Invitational में तीसरे दिन के मैच खेले जा रहे हैं. आज का तीसरा मैच खत्म हो चुका है. तीसरा मैच Miramar मैप में खेला गया है. इसमें टीम TSM Entity ने फिर जीत दर्ज की है. इसी तरह दूसरे दिन के मैच में टीम IND और Hydra का काफी दबदबा रहा था.
टीम TSM ENTITY ने तीसरे दिन का पहला मैच Erangel में जीता था. अब तीसरे मैच में टीम ने Miramar में चिकन डिनर के साथ जीत का स्वाद चखा है.
TSM ENTITY ने 14 किल प्वॉइंट्स के साथ Miramar जीत हासिल की है. इससे पहले टीम को Miramar में 20 किल प्वॉइंट्स के साथ चिकन डिनर मिला था.
इसके अलावा तीसरे मैच में टीम VSG Crawlers और टीम SouL की तरफ से भी अच्छा खेल देखने को मिला.
TSM Entity एक पॉपुलर PUBG मोबाइल टीम है. इसने कई मेजर टूर्नामेंट्स जैसे PUBG Mobile Club Open और PUBG Mobile Pro League को भी खेला है. हाल ही में Entity गेमिंग ने TSM पार्टनरशिप की और इसके बाद इनके पबजी मोबाइल टीम का नाम TSM Entity हो गया.
इंडिया टुडे लीग पबजी मोबाइल इनविटेशनल में 23 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक रोज 4 मैच खेले जाएंगे. इसमें टोटल प्राइज मनी 2.5 लाख रुपये रखी गई है. आज टूर्नामेंट का तीसरा दिन है. आज के मैच जारी हैं. आप रोज लाइव वेबकास्ट हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं.
टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube पर देखने के लिए यहां क्लिक करें.