Advertisement

ESPL 2021 ग्रुप डी डे 7 मैच हुआ संपन्न, जानें किस टीम ने कैसा किया प्रदर्शन

ESPL 2021 ग्रुप डी राउंड 2 का सातवां दिन आज खत्म हुआ. ग्रुप डी राउंड 2 चरण के अनुसार, कुल 12 मैच सातवें दिन खेले गए.

ESPL 2021 Group D Day 7 concludes ESPL 2021 Group D Day 7 concludes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

ESPL 2021 ग्रुप डी राउंड 2 का सातवां दिन आज खत्म हुआ. ESports Premiere League 2021 इंडिया टुडे गेमिंग, इंडिया टुडे ग्रुप के गेमिंग और ईस्पोर्ट्स डिवीजन द्वारा घोषित एक फ्रैंचाइज़ी आधारित लीग है. टूर्नामेंट में 29 अगस्त, 2021 को होने वाले ग्रैंड फ़ाइनल में टॉप 8 टीमों के बीच वितरित 25,00,000 रुपये का एक विशाल प्राइज पूल है.
ESPL 2021 लेवल 1 ग्रुप डी डे 6 मैच

Advertisement

ग्रुप डी मैचों के पूरा होने के बाद कुल 22 टीमें लेवल 2 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी. ग्रुप डी राउंड 2 चरण के अनुसार, कुल 12 मैच सातवें दिन खेले गए. हर टीम ने कुल तीन मैच खेले। मैच बरमूडा, पर्गेटरी और कालाहारी नक्शों में खेले गए. सभी मैचों के अंकों को ध्यान में रखते हुए एक ओवरऑल स्टैंडिंग बनाई गई. ओवरऑल स्टैंडिंग से टॉप टीमें अगले दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी.

ESPL 2021 लेवल 1 ग्रुप डी राउंड 2 मैच अवलोकन

DR2M25 में टीम एसीएस ने 115 अंको के साथ नंबर एक स्थान हासिल किया. वेरिफाइड नूब्स कुल 104 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. तीसरे स्थान पर रहे टीम-तमिल-ऑफिशियल ने 84 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाई.
DR2M26 राउंड में पूरी तरह से केबीसी का दबदबा रहा. टीम ने 40 किल पॉइंट सहित कुल 117 अंक बनाए. टीम यूडी ने कुल 78 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.

Advertisement

DR2M27 राउंड में फॉल्टी गॉड्स ने ओवरऑल स्टैंडिंग में 42 किल पॉइंट और 87 अंक बनाए. लेजेंडरी नूब्स ने 81 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. जबकि, सैय्यन स्क्वाड कुल 77 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही.
DR2M28 में शूटिंग स्टार्स ने 172 अंको के साथ नंबर एक स्थान हासिल किया. रॉ आईकोनिक 73 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. तीसरे स्थान पर रहे टीम एरीनाज़ ने 65 अंकों बनाएं.

कैसे और कहां देखें ESPL 2021 ग्रुप स्टेज मैच

ESPL 2021 के ग्रुप स्टेज मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी ताकि खिलाड़ी और प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीमों को लीग में प्रतिस्पर्धा करते देख सकें. आप हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और बंगाली सहित छह भाषाओं में ESPL 2021 मैचों के लिए लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीम प्रसारण India Today और Aajtak के साथ India Today Gaming के YouTube और Facebook चैनलों पर उपलब्ध होगा. यहां आधिकारिक चैनल का लिंक दिया गया है.

India Today Gaming YouTube

India Today Gaming Facebook

AajTak Website Home Page

India Today Home Page

Gaming Tak YouTube

Hotstar

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement