Advertisement

PMPL South Asia 2020: दूसरे मैच में टीम GODLIKE ने जीत दर्ज की

PMPL South Asia 2020: TSM Entity की बात करें तो ये टीम एक बार फिर से टॉप 3 में आ चुकी है. पिछले हफ्ते इनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.

MVP MVP
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

PMPL South Asia 2020 के पहले सीजन का दूसरा हफ्ता चल रहा है. आज दूसरा दिन भी है. दूसरे मैच में टीम GODLIKE को मिला चिकन डिनर. TSM Entity जो पिछला मैच जीती थी, इस बार आखिरी तक जा कर हार चुकी है. ये मैच Vikendi मैप पर हो रहा था.

मैच के आखिरी दौर में GodLike और MegaStars में 1-1 की फाइट हुई. GodLike को 8 किल प्वॉइंट्स मिले हैं, और दूसरे मैच से 28 प्वाइंट्स हासिल हुए हैं.

Advertisement

GodLike फिलहाल लीडरबोर्ड में ऊपर की तरफ जाती हुई दिख रही है. गैप कम हो रहा है. दूसरी टीमों - जैसे Fnatic जो पहले मैच की शुरुआत में ही बाहर हो गई थी अब ये लीडरबोर्ड में नीचे की तरफ जा रही हैं.

TSM Entity की बात करें तो ये टीम एक बार फिर से टॉप 3 में आ चुकी है. पिछले हफ्ते इनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.

Team DeadEyes ने चौथे नंबर पर ये मैच खत्म किया है और 7 किल प्वॉइंट्स मिले हैं. दो टीमें - Team IND और U Mumba भारत की दो बड़ी पबजी टीमें हैं, लेकिन फिलहाल ये दोनों अच्छी स्थिति में नहीं दिख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement