
India Today League PUBG Mobile Invitational के सारे मैच खेले जा चुके हैं. लीग का आखिरी मैच टीम Element ESports के नाम रहा. हालांकि TSM ENTITY चैंपियन बनी है.
TSM Entity ने चैंपियनशिप जीत ली है और इन्हें 1.3 लाख रुपये प्राइज मनी दिया जाएगा. India Today League PUBG Mobile Invitational लीग का आयोजन 23 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक किया गया. TSM ENTITY ने 3 चिकन डिनर हासिल किए. इनमें से एक आखिरी दिन मिला.
इस टूर्नामेंट में Team SouL दूसरे नंबर पर रही और टीम IND तीसरे नंबर पर. TSM ENTITY ने टूर्नामेंट को 252 प्वाइंट्स के साथ खत्म किया. टीम को दूसरे नंबर पर रही टीम SouL के मुकाबले 88 प्वॉइंट्स ज्यादा मिले. TSM ENTITy ने 126 किल प्वॉइंट्स कलेक्ट किए.
TSMentCLUTCHGOD, India Today League PUBG Mobile Invitational में 41 किल प्वॉइंट्स के साथ मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर (MVP) रहे. ये फ्रैगर्स लिस्ट में भी टॉप रहे. इन्हें 10,000 रुपये कैश प्राइज दिया जाएगा.
टीम SouL को लीग में 164 प्वॉइंट और IND को 152 प्वॉइंट मिले. चौथे और पांचवे नंबर पर टीम Fnatic और टीम SynerGE रही. इन्हें क्रमश: 138 और 135 प्वॉइंट्स मिले.
Element esports ने चौथे दिन के आखिरी मैच में 16 किल्स के साथ टीम UME को पीछे छोड़ते हुए चिकन डिनर हासिल किया. वहीं, आखिरी मैच में टीम GodLike चौथे नंबर पर रही.
Element esports को फाइनल मैच में 36 प्वॉइंट्स मिले. वहीं UME को इस मैच में 22 प्वॉइंट्स मिले. इसी तरह SynerGE और GodLike को इस मैच में 16-16 प्वॉइंट्स मिले.
TSM ENTITY ने टूर्नामेंट जीती है. टीम को ITL PUBG Mobile Invitational लीग की ग्रैंड प्राइज मनी 1.3 लाख रुपये दी जाएगी.
TSM ENTITY ने पहले दो दिनों में लीग में रेस में बने रहने के लिए काफी मेहनत की. हालांकि, आखिरी के दो दिनों में टीम ने कब्जा जमा लिया और जीत के करीब पहुंच गई.
PUBG Mobile Invitational इंडिया टुडे ग्रुप की ई-स्पोर्ट्स सीरीज का लेटेस्ट टूर्नामेंट था. इसमें टोटल प्राइज मनी 2.5 लाख रुपये रखी गई थी. इस लीग को चार दिनों तक खेला गया. रोजाना चार मैच खेले गए. इस तरह 16 मैचों में टीमों ने एक दूसरे से मुकाबला किया. ये सारे मैच चार मैप्स- Erangie, Miramar, Sanhok और Vikendi में खेले गए.
कैश प्राइज लिस्ट:
TSM ENTITY - 1.3 लाख रुपये
Team SouL - 50,000 रुपये
Team IND - 20,000 रुपये
Fnatic - 10,000 रुपये
SynerGE - 6000 रुपये
Power House - 6000 रुपये
Orange Rock - 6000 रुपये
Hydra Official - 6000 रुपये
Mayhem - 6000 रुपये
TSMentCLUTCHGOD (MVP) - 10,000 रुपये
तीसरे दिन के मैच में टीम TSM ENTITY ने दो चिकन डिनर हासिल किए थे. इस दिन के मैच में टीम ने पॉपुलर टीम SouL को पछाड़ा था.