India Today League PUBG Mobile Invitational में चौथे दिन के तीसरे मैच में टीम UME 5 किल प्वॉइंट्स के साथ चिकन डिनर जीतने में कामयाब रही. रविवार को Vikendi पर खेलते हुए TSM ENTITY ने भी बेहतरीन खेल टेक्नीक का प्रदर्शन कर 16 किल्स प्वॉइंट्स हासिल किए. अब टूर्नामेंट का आखिरी और सोलहवां मैच बाकी है.