हम इंडिया टुडे लीग पबजी मोबाइल इनविटेशनल में हिस्सा लेने वाली टीम के साथ बात करेंगे. इसमें हम जानने की कोशिश करेंगे की वे कैसे किसी गेमिंग टूर्नामेंट के लिए तैयारी करते हैं. किसी भी टूर्नामेंट में वे स्ट्रेटजी अपनाते हैं. इन रियल गेमर्स से जानेंगे उनके असली नाम. बता दें कि इंडिया टुडे लीग इनविटेशनल 2020 ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट की शुरुआत 23 अप्रैल से हो रही है. जिसमें भारत के बेस्ट प्रोफेशनल और सेमी प्रोफेशनल प्लेयर्स को हिस्सा ले रहे हैं.