इंडिया टुडे लीग पबजी मोबाइल इनविटेशनल में आप भारत के बेस्ट प्रोफेशनल और सेमी प्रोफेशनल प्लेयर्स को हिस्सा लेते देखेंगे. इंडिया टुडे लीग इनविटेशनल 2020 ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट की शुरुआत 23 अप्रैल से हो रही है. तो हम कई सारी टीम के साथ बात करने वाले हैं कि वे कैसे किसी गेमिंग टूर्नामेंट के लिए तैयारी करते हैं. ये चाहे पबजी का टूर्नामेंट हो या कोई और, इनकी स्ट्रेटजी क्या होती है. अपने टीम मेंबर्स के साथ इनकी बॉन्डिंग कैसी होती है. किस तरह की गन इन्हें अच्छी लगती हैं. इन रियल गेमर्स से जानेंगे सारी बातें.