India Today League PUBG Mobile Invitational के रविवार को खेले गए आखिरी मैच में टीम Element ESports का दबदबा रहा. वहीं TSM ENTITY ने टूर्नामेंट पर कब्जा किया. इस तरह ITL PUBG Mobile Invitational लीग की ग्रैंड प्राइज मनी 1.3 लाख रुपये टीम TSM ENTITY जीतने में कामयाब रही. PUBG Mobile Invitational इंडिया टुडे ग्रुप की ई-स्पोर्ट्स सीरीज के लेटेस्ट टूर्नामेंट में टोटल प्राइज मनी 2.5 लाख रुपये थी. चार दिन के इस टूर्नामेंट में रोजाना चार मैच खेले गए. इस तरह 16 मैचों में टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी.