दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने ऐसा जोरदार छक्का मारा कि गेंद शारजाह स्टेडियम के बाहर सड़क पर जा गिरी.
मजे की बात ये रही कि जिस गेंद पर जडेजा ने छक्का मारा था वह गेंद वहां से गुजर रहे एक शख्स ने अपने पास रख ली. 18वें ओवर में दिल्ली के गेंदबाज तुषार देशपांडे की पांचवीं गेद पर जडेजा ने ये छक्का लगाया था.
बता दें कि इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 13 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के शामिल रहे. फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 33 और अंबति रायडू ने 45 रनों की पारी खेली.
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 179 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया.
चेन्नई के 180 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19.5 ओवर में 185 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. धवन (101) ने शानदार शतक लगाया. जडेजा के आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने तीन छक्के लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई.