राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को अबु धाबी में खेले गए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से मात दे दी. इस मैच में जोफ्रा आर्चर अपने कैच और बेन स्टोक्स अपने शतक के कारण चमके. जोफ्रा आर्चर ने बॉउंड्री लाइन पर एक हाथ से बेहतरीन कैच लेकर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन की पारी का अंत किया.
11वें ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन ने राजस्थान के गेंदबाज कार्तिक त्यागी को बड़ा शॉट लगाया, लेकिन बॉउंड्री लाइन पर खड़े जोफ्रा आर्चर ने एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपककर ईशान किशन की 37 रनों की पारी का अंत कर दिया.
दूसरी तरफ बेन स्टोक्स ने लाजवाब शतक (नाबाद 107 रन, 60 गेंदें, 14 चौके, 3 छक्के) जमाया. संजू सैमसन (नाबाद 54 रन, 31 गेंदें, 4 चौके, 3 छक्के) के साथ उनकी 152 रनों की अटूट साझेदारी निर्णायक साबित हुई. इस जीत ने राजस्थान की प्ले ऑफ उम्मीदें मजबूत कर दीं. स्टोक्स का यह दूसरा आईपीएल शतक है.
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 195 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को 196 रनों का टारगेट दिया. मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पंड्या ने 21 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 40 रन बनाए.
जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 18.2 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 196 रन बनाए और जीत दर्ज कर ली. रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से मात दे दी. राजस्थान के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 107 रन बनाए जबकि संजू सैमसन ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली.