Advertisement

आईपीएल 2020

RCB vs SRH: राशिद और होल्डर RCB पर पड़ेंगे भारी, वॉर्नर होंगे सबसे बड़ा खतरा

aajtak.in
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • 1/6

IPL 13 के एलिमिनेटर मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद एकदूसरे से भिड़ेंगी. इस मैच में हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम को क्वालिफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा जिसे जीतकर वह फाइनल में पहुंच सकती है.

  • 2/6

हैदराबाद ने अपने अंतिम लीग मैच में मुंबई जैसी मजबूत टीम को 10 विकेट से मात दी थी. मुंबई जैसी टीम को मात देकर प्लेऑफ में आ रही हैदराबाद का निश्चित तौर पर आत्मविश्वास बढ़ा होगा. इन दोनों के बीच लीग चरण में जो दो मैच खेले गए थे उनमें दोनो टीमों के हिस्से एक-एक जीत आई थी. हैदराबाद शानदार फॉर्म में है. गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक सब अच्छा चल रहा है.

  • 3/6

भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद लगा था कि टीम की गेंदबाजी बिखर जाएगी, लेकिन संदीप शर्मा, जेसन होल्डर और टी. नटराजन ने उनकी कमी खलने नहीं दी. टीम की गेंदबाजी अभी भी मजबूत है और इसका उदाहरण मुंबई के खिलाफ मैच में देखने को मिला था जहां मुंबई का मजबूत बल्लेबाजी क्रम 150 के आंकड़े को भी नहीं छू सका था.

Advertisement
  • 4/6

एक बार फिर टीम उम्मीद करेगी की यह तीनों विराट कोहली, एबी डिविलियर्स के सामने अच्छा प्रदर्शन करें. स्पिनर राशिद खान हैदराबाद की गेंदबाजी में वो नाम हैं जो किसी भी बल्लेबाज को अपनी फिरकी में फंसा सकता है. मध्य के ओवरों में हैदराबाद के लिए राशिद ने शानदार काम किया और डेथ ओवरों में संदीप और नटराजन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

  • 5/6

हैदराबाद ने पिछले कुछ मैचों में सलामी जोड़ी मे बदलाव किया है और कप्तान वॉर्नर के साथ ऋद्धिमान साहा पारी की शुरुआत करने आ रहे हैं. यह जोड़ी टीम के लिए कारगर साबित हुई है. इसलिए बेंगलुरु की कोशिश होगी कि वह इस जोड़ी को जल्द से जल्द पवेलियन पहुंचाए.

  • 6/6

इन दोनों के बाद टीम का भार मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग और होल्डर के जिम्में आ जाता है. यह सभी टीम को बचाने और मजबूत स्कोर प्रदान करने में सक्षम हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement