Advertisement

आईपीएल 2020

IPL: मुंबई पर धमाकेदार जीत पर बोले स्मिथ- हमें इसकी बहुत जरूरत थी

aajtak.in
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • 1/5

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आठ विकेट से जीत मिलने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने आप को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है और टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि टीम को इस जीत की जरूरत थी. 

  • 2/5

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद राजस्थान को 196 रनों का लक्ष्य दिया था. राजस्थान ने बेन स्टोक्स के नाबाद 107 और संजू नाबाद 54 की शानदार पारियों के दम पर इस लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

  • 3/5

मैच के बाद स्मिथ ने कहा, 'बहुत खुश. हम इसी जीत को तलाश कर रहे थे. हमारे दो अनुभवी खिलाड़ियों ने मैच को अंत तक पहुंचाया और जिस तरह से यह दोनों खेले, इससे मैं काफी खुश हूं.'

Advertisement
  • 4/5

स्मिथ ने कहा, 'मुझे लगता है कि आज विकेट भी अच्छी थी. गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आ रही थी. स्टोक्स की पहली गेंद से जो मंशा थी वो साफ थी. रन रेट को बनाए रखने के लिए उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स खेले.

  • 5/5

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को अबु धाबी में खेले गए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से मात दे दी. इस मैच में जोफ्रा आर्चर अपने कैच और बेन स्टोक्स अपने शतक के कारण चमके.

Advertisement
Advertisement