दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिससे वह एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए.
इस मुकाबले में विराट कोहली की बल्लेबाजी काफी धीमी रही. विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 29 रन बनाए. टी-20 क्रिकेट में कोहली की ऐसी बल्लेबाजी देखकर फैंस ने ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला है.
देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मजबूत स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए.
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19 ओवर में 154 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली. दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात देकर टॉप 2 में जगह बना ली. दिल्ली के लिए रहाणे ने 60 रनों की पारी खेली जबकि शिखर धवन ने 54 रन बनाए.
अब दिल्ली का मुकाबला क्वालिफायर-1 में नंबर-1 टीम मुंबई इंडियंस से 5 नवंबर को दुबई में होगा. क्वालिफायर-1 खेलने वाली टीम के पास फाइनल में जगह बनाने के लिए दो मौके होंगे.
दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार 4 मैच गंवाने के बाद इस अहम मुकाबले को जीता. 14 मैचों में 8 जीत के साथ उसके 16 प्वाइंट हैं. दूसरी तरफ बेंगलुरु की यह लगातार चौथी हार रही. 14 मैचों में उसके 14 अंक रहे.
हालांकि बेंगलुरु ने भी बेहतर नेट रन रेट के आधार पर प्ले ऑफ का टिकट कटाया. उसने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को नेट रन रेट के आधार पर पछाड़ा. यानी बेंगलुरु की टीम अबु धाबी में 6 नवंबर को एलिमिनेटर में खेलेगी. प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम का फैसला मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले अंतिम लीग मैच से होगा.