आखिरकार महेंद्र सिंह धोनी ने सभी अटकलों को विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि वह अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे.
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को आईपीएल मैच में टॉस के समय धोनी ने बताया कि वह आईपीएल से संन्यास नहीं लेने जा रहे.
टॉस के समय डेनी मॉरिसन ने महेंद्र सिंह धोनी से सवाल किया कि क्या पीली जर्सी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये उनका आखिरी मैच तो नहीं.
इस पर महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘निश्चितरूप से नहीं.’ धोनी ने सभी अटकलों को विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि IPL 2021 में भी वह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
बता दें कि इस साल चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. धोनी ने इसी साल 15 अगस्त के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.