Advertisement

आईपीएल 2020

नीतीश राणा के आगे पस्त हुआ ये बॉलर, लगाई छक्कों की हैट्रिक- Video

aajtak.in
  • 30 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST
  • 1/5

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा ने गुरुवार को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 87 रनों की आतिशी पारी खेली. राणा की पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. 

  • 2/5

नीतीश राणा ने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों पर जमकर हल्ला बोला. चेन्नई के गेंदबाज कर्ण शर्मा पर राणा कहर बनकर टूटे. 

  • 3/5

नीतीश राणा ने अपनी पारी के दौरान 16वें ओवर में स्पिनर कर्ण शर्मा को लगातार 3 छक्का जमाकर हर किसी को रोमांचित कर दिया. राणा ने छक्के की हैट्रिक लगाकर कर्ण शर्मा को परेशानी में डाल दिया. 

Advertisement
  • 4/5

कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट झटका था. IPL में 87 रन नीतीश राणा का सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले राणा ने 2019 आईपीएल में RCB के खिलाफ 85 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

  • 5/5

राणा के अर्धशतक की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट पर 172 रन बनाए और जीत के लिए 173 रनों का टारगेट दिया, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से मात दे दी. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए, लेकिन जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा जिन्होंने 11 गेंदों पर 31 रन बनाकर चेन्नई को जीत दिला दी. 

Advertisement
Advertisement