सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले जा रहे मैच से पहले अपनी टीम के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन के गेंदबाजी एक्शन की नकल की.
राशिद ने मैच से पहले अभ्यास करते हुए मुरलीधरन की शैली में कुछ गेंदें फेंकी. राशिद ने राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में चार ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट लिया.
यह एक विकेट बेन स्टोक्स थे जो टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते थे. राशिद ने 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर स्टोक्स को बोल्ड कर दिया.
बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन के 40वें मैच में गुरुवार रात सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने धमाकेदार जीत हासिल की.
दुबई में उसने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से मात दी. हैदराबाद ने 18.1 ओवरों में 156/2 रन बनाकर जीत का लक्ष्य (155 रन) हासिल कर लिया. हैदराबाद ने बेहद अहम मैच जीतकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं.