Advertisement

IPL से ठीक पहले RCB फ्रेंचाइजी में बड़ा बदलाव, टीम का पहला मैच 21 सितंबर को

डियाजियो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आनंद कृपालु एक अक्टूबर से संजीव चूरीवाला की जगह आईपीएल की फ्रेंचाइली रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के चेयरमैन का पद संभालेंगे.

Virat Kohli and Mike Hesson (RCB) Virat Kohli and Mike Hesson (RCB)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • संजीव चूरीवाला की जगह आनंद कृपालु बने आरसीबी के चेयरमैन
  • RCB अपने अभियान का आगाज 21 सितबंर को करेगी
  • आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत शनिवार को मुंबई-चेन्नई मैच से

डियाजियो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आनंद कृपालु एक अक्टूबर से संजीव चूरीवाला की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइली रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के चेयरमैन का पद संभालेंगे.

आनंद डियाजियो इंडिया के सीईओ के साथ प्रबंध निदेशक भी हैं. फ्रेंचाइजी के नेतृत्व में बदलाव को लेकर आनंद ने कहा, ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु डियाजियो इंडिया का एक अभिन्न हिस्सा है और मैं पिछले छह वर्षों से पर्दे के पीछे से टीम की यात्रा का हिस्सा रहा हूं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘नए सत्र की शुरुआत से विराट (कोहली), माइक हेसन और साइमन कैटिच के साथ टीम का नेतृत्व करना एक नया रोमांचक अध्याय बनेगा.’

उन्होंने कहा, ‘मैं आरसीबी और डियाजियो में योगदान के लिए संजीव को शुक्रिया करने के साथ भविष्य की नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देना चाहूंगा.’ RCB की टीम आईपीएल के 13वें सीजन में अपने अभियान का आगाज 21 सितबंर को करेगी. उसका पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से है. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम -

एरॉन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरू उदाना, मोईन अली, जोश फिलिप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement