Advertisement

IPL: जडेजा ने कोलकाता से छीनी जीत, चेन्नई ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 अक्टूबर 2020, 11:17 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से मात दे दी. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए, लेकिन जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा जिन्होंने 11 गेंदों पर 31 रन बनाकर चेन्नई को जीत दिला दी. 

हाइलाइट्स

  • चेन्नई ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया
  • चेन्नई की टीम पहले ही प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है
  • रवींद्र जडेजा ने 11 गेंदों पर 31 रन बनाए
  • चेन्नई सुपर किंग्स 8 टीमों की तालिका में अंतिम स्थान पर है
11:10 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया

Posted by :- Tarun Verma

चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 172 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 173 रनों का टारगेट दिया. कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बना लिए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए, लेकिन जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा जिन्होंने 11 गेंदों पर 31 रन बनाकर चेन्नई को जीत दिला दी. 

11:07 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 163/4

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 163 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (19 रन) और सैम कुरेन (10 रन) क्रीज पर है.

11:01 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 143/4

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 143 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (2 रन) और सैम कुरेन (9 रन) क्रीज पर है.

10:49 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 139/3

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 139 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (72 रन) और सैम कुरेन (7 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
10:42 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 128/3

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 128 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (64 रन) और सैम कुरेन (5 रन) क्रीज पर है.

10:41 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 121/3

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 121 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (62 रन) और सैम कुरेन (0 रन) क्रीज पर है.

10:34 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 120/2

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 120 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (61 रन) और एमएस धोनी (1 रन) क्रीज पर है.

10:24 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 109/1

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 109 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (59 रन) और अंबति रायडू (30 रन) क्रीज पर है.

10:20 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 100/1

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 100 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (53 रन) और अंबति रायडू (27 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
10:15 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 88/1

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 88 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (49 रन) और अंबति रायडू (19 रन) क्रीज पर है.

10:09 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 74/1

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 74 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (37 रन) और अंबति रायडू (17 रन) क्रीज पर है.

9:58 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 52/1

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 52 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (32 रन) और अंबति रायडू (1 रन) क्रीज पर है.

9:57 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 49/0

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 49 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (30 रन) और शेन वॉटसन (14 रन) क्रीज पर है.

9:56 PM (4 वर्ष पहले)

वॉटसन 14 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
Advertisement
9:49 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 44/0

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 44 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (26 रन) और शेन वॉटसन (13 रन) क्रीज पर है.

9:46 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 37/0

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 37 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (19 रन) और शेन वॉटसन (13 रन) क्रीज पर है.

9:45 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 28/0

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 28 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (10 रन) और शेन वॉटसन (13 रन) क्रीज पर है.

9:45 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 23/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 23 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (7 रन) और शेन वॉटसन (11 रन) क्रीज पर है.

9:33 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 9/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 9 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (2 रन) और शेन वॉटसन (7 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
9:32 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ (1 रन) और शेन वॉटसन (1 रन) क्रीज पर है.

9:07 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता ने चेन्नई को दिया 173 रनों का लक्ष्य 

Posted by :- Tarun Verma

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 172 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 173 रनों का टारगेट दिया. कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए. 

9:00 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 163/4

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 163 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. दिनेश कार्तिक (20 रन) और इयोन मोर्गन (11 रन) क्रीज पर है.

8:56 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 150/4

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 150 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. दिनेश कार्तिक (12 रन) और इयोन मोर्गन (6 रन) क्रीज पर है.

8:48 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 136/3

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 136 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (87 रन) और इयोन मोर्गन (5 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
8:46 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 125/3

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 125 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (77 रन) और इयोन मोर्गन (4 रन) क्रीज पर है.

8:46 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 106/3

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 106 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (58 रन) और इयोन मोर्गन (4 रन) क्रीज पर है.

8:37 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 97/3

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 97 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (51 रन) और इयोन मोर्गन (2 रन) क्रीज पर है.

8:32 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 93/3

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 93 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (49 रन) और इयोन मोर्गन (0 रन) क्रीज पर है.

8:28 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 86/2

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 86 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (47 रन) और रिंकू सिंह (6 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
8:25 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 82/2

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 82 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (45 रन) और रिंकू सिंह (4 रन) क्रीज पर है.

8:14 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 63/2

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 63 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (29 रन) और रिंकू सिंह (1 रन) क्रीज पर है.

8:13 PM (4 वर्ष पहले)

सुनील नरेन 7 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
8:13 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 60/1

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 60 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (27 रन) और सुनील नरेन (7 रन) क्रीज पर है.

8:02 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 52/0

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 52 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (26 रन) और शुभमन गिल (26 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
7:59 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 48/0

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 48 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (24 रन) और शुभमन गिल (24 रन) क्रीज पर है.

7:53 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 33/0

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 33 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (10 रन) और शुभमन गिल (23 रन) क्रीज पर है.

7:49 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 28/0

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 28 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (6 रन) और शुभमन गिल (22 रन) क्रीज पर है.

7:44 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 23/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 23 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (6 रन) और शुभमन गिल (17 रन) क्रीज पर है.

7:41 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 16/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 16 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (5 रन) और शुभमन गिल (11 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
7:40 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 13/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 13 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (4 रन) और शुभमन गिल (9 रन) क्रीज पर है.

7:06 PM (4 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन-

Posted by :- Tarun Verma

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती.

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अंबति रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), एन जगदीशन, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी.

7:02 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई ने जीता टॉस

Posted by :- Tarun Verma

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

5:21 PM (4 वर्ष पहले)

टीमें इस प्रकार हैं -

Posted by :- Tarun Verma

चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबति रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स

इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्ण, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाइक, टॉम बेंटन, टिम सेफर्ट

5:21 PM (4 वर्ष पहले)

प्ले ऑफ के लिए कोलकाता को अगले दोनों मैच जीतने होंगे

Posted by :- Tarun Verma

केकेआर के 12 मैचों में 12 अंक हैं और उसे प्ले ऑफ में जगह सुरक्षित करने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे. चेन्नई 8 टीमों की तालिका में अंतिम स्थान पर है और उसकी टीम अब प्रतिष्ठा की खातिर मैदान पर उतरेगी.

Advertisement
5:20 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई की टीम पहले ही प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है

Posted by :- Tarun Verma

चेन्नई की टीम अब बाकी टीमों के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगी और इसमें उसका पहला निशाना जीत के लिए बेताब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम होगी. 

5:20 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में मुकाबला

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल के 13वें सीजन के 49वें मैच में गुरुवार को प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी.