Advertisement

IPL: डिविलियर्स ने ध्वस्त किया राजस्थान का चैलेंज, 7 विकेट से RCB की धमाकेदार जीत

आईपीएल के 13वें सीजन का 33वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नाम रहा. शनिवार को दुबई में उसने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से मात दी.

AB de Villiers (PTI) AB de Villiers (PTI)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 17 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST
  • रॉयल चैलेंजर्स का धमाकेदार प्रदर्शन जारी
  • डिविलियर्स ने चुनौती स्वीकार की, दिलाई जीत
  • अंक तालिका में बेंगलुरु तीसरे स्थान पर बरकरार

आईपीएल के 13वें सीजन का 33वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नाम रहा. शनिवार को दुबई में उसने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से मात दी. आरसीबी ने 19.4 ओवरों में 179/3 बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. बेंगलुरु की जीत के हीरो रहे एबी डिविलियर्स, जिन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की पारी खेली. डिविलियर्स की पारी में 6 छक्के शामिल रहे. 

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौजूदा सीजन में छठी जीत हासिल की और उसके 12 अंक हो गए. यह उसका 9वां मैच था. बेंगलुरु ने राजस्थान से 3 अक्टूबर को पहला मैच भी जीता था. उधर, राजस्थान की यह छठी हार रही. बेंगलुरु नेट रन रेट के आधार पर तीसरे स्थान पर बरकरार है, जबकि राजस्थान भी 7वें पायदान पर ही है. 

178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु को पहला झटका 23 के स्कोर पर लगा, जब एरॉन फिंच (14) लौटे. उसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने दूसरे विकेट लिए 79 रन जोड़े. 

102 के स्कोर पर बेंगलुरु को दो झटके लगे. एक तो पडिक्कल (35) आउट हुए और उसके बाद विराट कोहली (43) का विकेट गिरा. दोनों को क्रमश: राहुल तेवतिया और कार्तिक त्यागी ने लौटाया. विराट का कैच डीप मिडविकेट पर तेवतिया ने शानदार अंदाज में लपका.      

Advertisement

इसके बाद एबी डिविलियर्स (नाबाद 55) ने चुनौती स्वीकार की और गुरकीरत सिंह मान (नाबाद 19) के साथ धमाकेदार अंदाज में जीत दिलाई. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 77 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई. आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे और इस जोड़ी को राजस्थान रोक नहीं पाई. चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर को छक्का जड़कर डिविलियर्स ने जीत का जश्न मनाया. 

एबी डिविलयर्स की मैच जिताऊ पारी

डिविलयर्स ने 19वें ओवर में जयदेव उनादकट की गेंदों को धुनते हुए छक्कों की हैट्रिक लगाई, जिससे इसमें 25 रन बने, जबकि आरसीबी को अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए 35 रन चाहिए थे. अब अंतिम ओवर में केवल 10 रन की जरूरत थी, जिसमें दो, एक, दो और एक गगनचुंबी से टीम ने छठी जीत हासिल की.

एरॉन फिंच ज्यादा कुछ नहीं कर पाए

आरसीबी का पहला विकेट एरॉन फिंच (14 रन) के रूप में गिरा जिन्हें श्रेयस गोपाल ने आउट किया. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (35 रन) और कोहली ने बिना विकेट गंवाए 12 ओवरों तक अच्छी साझेदारी निभाई. कोहली के 13वें ओवर में तेवतिया पर लगे छक्के से आरसीबी ने 76 गेंदों में 100 रन पूरे किए. पर इसी ओवर में कोहली और पडिक्कल के बीच दूसरे विकेट के लिए 9.3 ओवर में 79 रन की भागीदारी का अंत हुआ

Advertisement

तेवतिया की गेंद पर पडिक्कल (37 गेंदों में दो चौके) बेन स्टोक्स को कैच देकर आउट हो गए. अगले ही ओवर में तेवतिया ने शानदार क्षेत्ररक्षण का नमूना पेश करते हुए कार्तिक त्यागी की गेंद पर कोहली का कैच लपककर आरसीबी को करारा झटका दिया.

डिविलियर्स ने संभाली जीत की जिम्मेदारी 

अब दारोमदार दक्षिण अफ्रीकी स्टार डिविलियर्स और गुरकीरत पर था. टीम को अंतिम पांच ओवरों में 64 रन चाहिए थे. डिविलियर्स ने अपनी दमदार पारी के दम पर दो गेंद रहते टीम को जीत तक पहुंचाया.

राजस्थान रॉयल्स ने 177/6 रन बनाए थे

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने कप्तान स्टीव स्मिथ (57 रन, 36 गेंद, छह चौके और एक छक्का) के अर्धशतक की बदौलत 177/6 रन बनाए. स्मिथ इस मैच में नई योजना के साथ उतरे और नई जोड़ी को पारी के आगाज के लिए उतारा, जिन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत कराई

स्मिथ ने बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरने का फैसला किया और पहले जोस बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रन और फिर राहुल तेवतिया (नाबाद 19) पांचवें विकेट के लिए 46 रन जोड़े. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रिस मॉरिस सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. युजवेंद्र चहल को एक ही ओवर में दो विकेट मिले. 

Advertisement

उथप्पा और बेन स्टोक्स की नई जोड़ी उतरी

राजस्थान ने पारी का आगाज करने के लिए रोबिन उथप्पा (22 गेंदों में 41 रन, सात चौके और एक छक्का) और बेन स्टोक्स की नई जोड़ी को उतारा. टीम ने अच्छी शुरुआत की और पारी के 50 रन पूरे होने के बाद अपना पहला विकेट खोया. उथप्पा अच्छी लय में थे, उन्होंने तीसरे ओवर में वॉशिंगटन सुंदर पर चार चौके से 16 रन जुटाए. उन्होंने इस दौरान आईपीएल में अपने 4500 रन भी पूरे किए. 

मॉरिस ने पहले विकेट की साझेदारी तोड़ी

उथप्पा ने चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर इसुरू उदाना पर पारी का पहला छक्का लगाया, जिससे इस ओवर से टीम के स्कोर में 17 रन जुड़े. राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका छठे ओवर में बेन स्टोक्स (15 रन) के रूप में लगा, तब स्कोर 50 रन था. मॉरिस ने पहले विकेट की साझेदारी तोड़कर आरसीबी को पहली सफलता दिलाई.

चहल ने लगातार गेंदों में पर विकेट झटके

इससे पॉवरप्ले में उसने एक विकेट पर 52 रन बना लिए. पारी का दूसरा छक्का संजू सैमसन (9) ने लगाया, हालांकि वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. चहल का पहला ही ओवर आरसीबी के लिए शानदार रहा जिसमें इस गेंदबाज ने उथप्पा और सैमसन के लगातार गेंदों पर विकेट झटके, जिससे अब राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 8 ओवरों में तीन विकेट पर 69 रन हो गया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

स्मिथ और बटलर के बीच साझेदारी टूटी 

अब कप्तान स्मिथ और बटलर क्रीज पर थे. दस ओवरों तक टीम तीन विकेट पर 80 रन बना चुकी थी और उसने 13वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया. दोनों खिलाड़ी अच्छी लय में थे, दोनों चौथे विकेट के लिए 46 गेंदों में 58 रनों की भागीदारी निभा चुके थे. लेकिन मॉरिस ने इस साझेदारी का अंत बटलर को पवेलियन पहुंचाकर किया. स्मिथ ने 30 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement