रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से शिकस्त दे दी है. 85 रनों के टारगेट को RCB ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. आरसीबी ने 13वें की तीसरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल किया. कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 18 और गुरकीरत मान ने नाबाद 21 रन बनाए. आउट होने वाले बल्लेबाज देवदत्त पडिकल और ऐरॉन फिंच रहे.
आरसीबी आसानी से जीत की ओर बढ़ रही है. 12 ओवर की सामप्ति के बाद उसने 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. गुरकीरत मान और विराट कोहली क्रीज पर हैं.
RCB को एक और झटका लगा है. फिंच के बाद देवदत्त पडिकल भी आउट हो गए हैं. वो रन आउट हुए. सातवें ओवर में RCB को दो झटके लगे हैं. पहले फिंच और अब पडिकल. 7 ओवर के बाद RCB का स्कोर 46-2 है.
RCB को पहला झटका लगा है. ओपनर ऐरॉन फिंच 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो लोकी फर्ग्यूसन का शिकार बने. 6.2 ओवर के बाद RCB का स्कोर 46-1 है.
85 रनों का पीछा कर रही RCB ने सधी शुरुआत की है. 6 ओवर की समाप्ति के बाद उसने बिना किसी नुकसान के 44 रन बना लिए हैं. देवदत्त पडिकल 25 और फिंच 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
85 रनों का पीछा करने उतरी RCB ने सधी शुरुआत की है. 3 ओवर के बाद उसने बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं. फिंच 4 और देवदत्त 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
RCB के ओपनर्स फिंच और देवदत्त बल्लेबाजी करने उतरे हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस के पहले ओवर को सावधानी से खेला. पहला ओवर समाप्त होने के बाद RCB ने बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं. फिंच और देवदत्त पडिकल 1-1 रन बनाकर डटे हुए हैं.
KKR ने RCB को 85 रनों का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए. KKR की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान मॉर्गन ने 30 रन बनाए. वहीं, RCB के मोहम्मद सिराज ने 3 और चहल ने 2 विकेट झटके.
19 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर ने 7 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं. कुलदीप यादव 6 और लोकी फर्ग्यूसन 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
केकेआर की आखिरी उम्मीद कप्तान मॉर्गन भी आउट हो गए हैं. वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर वह गुरकीरत मान के हाथों कैच आउट हुए. मॉर्गन 34 गेंदों में 30 रन बनाए. 154. ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 57 रन है.
KKR को 40 रन के स्कोर पर एक और झटका लगा है. पैट कमिंस 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर चहल ने उन्हें लॉन्ग ऑफ पर कैच आउट कराया. चहल का ये दूसरा विकेट है. 13 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 41 रन है.
केकेआर की कोशिश अब 100 रन के आंकड़े को पार करने की है. हालांकि, इसके लिए भी 30 से 40 रनों की एक साझेदारी चाहिए. उसके 5 विकेट गिर चुके हैं. 10 ओवरों में केकेआर का स्कोर 36 रन है.
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने लेग स्पिनर चहल को गेंद सौंपी है. नौवां ओवर कर रहे चहल ने केकेआर को एक और झटका दिया है. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक को 4 रन के स्कोर पर LBW आउट किया. 9 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर ने 5 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं.
पहला पॉवरप्ले खत्म होने के बाद केकेआर का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 17 रन है. दिनेश कार्तिक और कप्तान मॉर्गन क्रीज पर हैं. दोनों ही बल्लेबाज अब पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. कार्तिक और मॉर्गन अनुभवी बल्लेबाज हैं और केकेआर को इस वक्त उनके अनुभव की जरूरत भी है.
पहले बल्लेबाजी करनी उतरी केकेआर की बेहद खराब शुरुआत हुई है. 14 रन पर उसके 4 विकेट गिर चुके हैं. मोहम्मद सिराज केकेआर के बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं. उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवैलियन लौटाया है. सिराज ने बेंटन, राणा और राहुल त्रिपाठी को सस्ते में आउट कर आरसीबी को बड़ी सफलता दिलाई है. वहीं शुभमन गिल को नवदीप सैनी ने आउट किया है. चौथे ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर ने 4 विकेट खोकर 14 रन बना लिए हैं.
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज को दिया है. उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया. पहले उन्होंने राहुल त्रिपाठी और फिर नीतीश राणा को आउट किया. लगातार दोनों गेंदों में उन्होंने दो विकेट झटके हैं. दो ओवर खत्म होने के बाद केकेआर का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 3 रन है.
केकेआर की ओर से शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ओपनिंग करने उतरे हैं. दोनों बल्लेबाज सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे हैं. पहला ओवर खत्म होने के बाद केकेआर ने बिना किसी नुकसान के 3 रन बना लिए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयान मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, टॉम बेंटन, पैट कमिंस, लोकी फर्ग्यूसन, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स, गुरुकिरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, इसुरु उडाना.
केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. टीम में विस्फोटक बल्लेबाज टॉम बेंटन और तेज गेंदबाज पी कृष्णा की वापसी हुई है. वहीं RCB की टीम में भी बदलाव हुआ है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है.
केकेआर स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की खराब फॉर्म को लेकर परेशान है. रलेस अब तक बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. पिछले सत्र में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रसेल मौजूदा सत्र में 9 मैचों में 11.50 की औसत से सिर्फ 92 रन बना पाए हैं.
आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 22 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर उन्होंने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई. कप्तान कोहली भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना चाहेंगे, जिससे टीम की प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें बढ़ेंगी.
मॉर्गन की अगुवाई वाली केकेआर की टीम 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि पांच मैच बचे हैं. दूसरी तरफ आरसीबी की टीम केकेआर से दो अंक आगे है और राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराने के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर चल रही है.
कोलकाता ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन को मौका दिया था. उन्होंने अपनी रफ्तार से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को ध्वस्त कर दिया. फर्ग्यूसन ने केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने चार ओवरों में 15 रन पर तीन विकेट चटकाने के बाद सुपर ओवर में दो रन देकर दो विकेट हासिल किए.
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 25 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं. बेंगलुरु ने 11, जबकि कोलकाता ने 14 में जीत हासिल की है. इस सीजन में दोनों के बीच हुए पहले मुकाबले में कोलकाता को आरसीबी ने मात दी थी.